हिंदू धर्म शास्त्र के अनुसार, हर पर्व की अपनी एक महत्वता होती है, जो जीवन में खुशियां बिखेरने का काम करते हैं। इनमें अनंत चतुर्दशी का पर्व भी शामिल है।
अनंत चतुर्दशी के पर्व की बात करें, तो यह भगवान विष्णु को समर्पित है। इस दिन भगवान विष्णु के साथ-साथ भगवान शिव की पूजा करना भी बेहद शुभ माना जाता है।
आज हम आपको कुछ ऐसी चीजों के बारे में बताएंगे, जिन्हें शिवलिंग पर चढ़ाने से आपके ऊपर शिव जी की कृपा बनी रहेगी। आइए इन चीजों के बारे में विस्तार से जानें।
हिंदू धर्म में चावल का विशेष महत्व बताया गया है। ऐसे में अनंत चतुर्दशी के दिन शिवलिंग पर चढ़ाने से आपकी बंद का किस्मत का ताला धीरे-धीरे खुल जाएगा।
अनंत चतुर्दशी के दिन शिवलिंग पर धतूरा और भांग चढ़ाने से आपके घर में सकारात्मक ऊर्जा का वास होने लगेगा और धीरे-धीरे नकारात्मक ऊर्जा का खात्मा होने लगेगा।
अनंत चतुर्दशी के दिन अगर आप शिवलिंग पर पंचामृत चढ़ाते हैं, तो इससे आपके घर में धन का आगमन हो सकता है। वहीं, आपके घर में रखी धन की तिजोरी कभी खाली नहीं होती।
अपने सभी दुश्मन का खात्मा करने के लिए आपको अनंत चतुर्दशी के दिन शिवलिंग पर गंगाजल चढ़ाना चाहिए। धीरे-धीरे आपको इसके सकारात्मक रिजल्ट नजर आने लग जाएंगे।
जो जातक कर्ज की समस्या से परेशान है और इस समस्या से बुरी तरह घिर गए हैं और मुक्ति पाना चाहते हैं, तो इसके लिए उन्हें शिवलिंग पर बिल्व पत्र चढ़ाना चाहिए।
इस लेख में बताए गए उपाय/लाभ/सलाह और कथन केवल सामान्य सूचना के लिए हैं। अध्यात्म से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़ते रहें jagran.com