आज यानी 3 अक्टूबर से नवरात्रि शुरू हो गई है। साल में चार नवरात्रि आती हैं, दो गुप्त, चैत्र नवरात्रि और शारदीय नवरात्रि। नवरात्रि के नौ दिन माता के नौ रूपों की पूजा होती है।
नवरात्रि के इन नौ दिनों में कई सारी चीजों का ध्यान रखना चाहिए। आज हम आपको बताएंगे कि, इन नौ दिनों में क्या नहीं करना चाहिए।
नवरात्रि के नौ दिन नॉनवेज का सेवन नहीं करना चाहिए। अगर आप नॉन-वेज खा लेते हैं तो माता रानी आपसे नाराज हो जाएंगी।
इन 9 दिनों में बाल, दाढ़ी-मूछ और नाखून भी नहीं काटना चाहिए। मान्यताओं के अनुसार, अगर आप बाल कटवाते हैं तो नकारात्मक ऊर्जा का प्रवेश हो सकता है।
नवरात्रि के दौरान खाने-पीने का बहुत ध्यान रखा जाता है। इन 9 दिनों में लहसुन और प्याज का सेवन भी नहीं करना चाहिए।
अगर आप व्रत रख रहे हैं तो कोशिश करें कि धुले और साफ-सुथरे कपड़े ही पहनें। गंदे कपड़े पहनने से घर में दरिद्रता आती है।
धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, नवरात्रि के नौ दिनों में दोपहर में भी नहीं सोना चाहिए। जितना हो सके उतना माता रानी का पाठ करना चाहिए।
इन सब चीजों के अलावा इन नौ दिनों में किसी भी प्रकार का नशा नहीं करना चाहिए। कई लोग भूख मिटाने के लिए तंबाकू खा लेते हैं, लेकिन ये गलत है।