छठ पूजा, सूर्य देव और छठी मईया की उपासना का खास पर्व है। इस दौरान कुछ गलतियां करने से पूजा का पुण्य कम हो सकता है। आइए जानते हैं कि इस दौरान क्या नहीं करना चाहिए।
छठ पूजा में उपवास पूरी न करना या समय से पहले तोड़ना शुभ नहीं माना जाता। इससे पूजा का महत्व कम हो सकता है।
केवल दिखावे के लिए पूजा करना शुभ नहीं होता। पूरे मन और श्रद्धा के साथ सूर्य देव और छठी मैया की आराधना करें।
घाट और पूजा स्थल को साफ रखना बहुत जरूरी है। गंदगी या असावधानी से पूजा की पवित्रता प्रभावित होती है।
छठ पूजा में ठेका, अर्घ्य और अस्ताचल अर्घ्य के समय का विशेष महत्व है। इन्हें समय पर करना जरूरी है।
फल, ठेकुआ, फूल और अन्य पूजा सामग्री पूरी तरह तैयार न रखना पूजा में बाधा डाल सकता है। ऐसे में पहले से तैयारी करें।
पूजा के दौरान मोबाइल या अन्य कार्यों में ध्यान भटकाना, शांति भंग करना गलत माना जाता है। पूरा फोकस पूजा पर होना चाहिए।
स्वास्थ्य खराब होने पर बिना तैयारी या सलाह के कठिन उपवास करना हानिकारक हो सकता है। अपने शरीर का ध्यान रखें।
इन गलतियों से बचकर आप छठ पूजा का पूरा पुण्य ले सकते हैं। ऐसी ही तमाम खबरों को पढ़ते रहने के लिए जुड़े रहें jagran.com के साथ। All Images Credit: Canva