ऑफिस डेस्क पर यह 1 पौधा रखने से हो सकते हैं कंगाल


By Farhan Khan10, Mar 2025 06:00 PMjagran.com

ऑफिस की डेस्क सजाना

कुछ लोगों की आदत होती है कि वह अपनी ऑफिस की डेस्क को अलग-अलग चीजों से सजाते हैं। जिसमें कि फैमिली फोटोज, कोट्स फोटो और प्लांट्स आदि शामिल है।

ऑफिस की डेस्क पर न रखें यह पौधा

आज हम आपको एक ऐसे पौधे के बारे में बताएंगे, जिसे ऑफिस की डेस्क पर भूल से भी नहीं रखना चाहिए। इससे आपके जीवन में कंगाली आ सकती है।

तुलसी का पौधा

हम आपको तुलसी के पौधे के बारे में बता रहे हैं। हिंदू धर्म शास्त्र के अनुसार, यह पौधा बेहद पवित्र माना जाता है। इस पौधे में मां लक्ष्मी का वास माना जाता है।

ऑफिस की डेस्क पर न रखें तुलसी का पौधा

आपको अपनी ऑफिस की डेस्क पर तुलसी का पौधा नहीं रखना चाहिए क्योंकि डेस्क पर कुछ चीजें ऐसी भी होती है, जो अपवित्र या झूठी हो सकती है।

मां लक्ष्मी हो सकती है नाराज

अगर आपको ऑफिस की डेस्क तुलसी का पौधा रखते हैं, तो ऐसे में मां लक्ष्मी आपसे नाराज हो सकती है। इसके चलते आपका प्रमोशन रुक सकता है।

ऑफिस की डेस्क पर रखें मनी प्लांट

तुलसी के पौधे की जगह आप अपनी ऑफिस की डेस्क पर मनी प्लांट रख सकते हैं। इससे आपको नौकरी में जल्द से जल्द तरक्की मिलेगी।

मनी प्लांट रखने की दिशा

हालांकि, ऑफिस डेस्क पर मनी प्लांट रखते समय दिशा का खास ख्याल रखें। आपको मनी प्लांट दक्षिण-पूर्व दिशा में रखना चाहिए। यह दिशा बेहद शुभ मानी जाती है।

इस लेख में बताए गए उपाय/लाभ/सलाह और कथन केवल सामान्य सूचना के लिए हैं। अध्यात्म से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़ते रहें jagran.com