गलती से भी हथेली पर ये चीजें रखने से आ सकती हैं कंगाली


By Farhan Khan09, Oct 2023 04:00 PMjagran.com

कुछ काम की मनाही

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार मनुष्य को कुछ कामों को करने की मनाही हैं क्योंकि गलती से भी किए गए ये काम आपको भारी नुकसान पहुंचा सकते हैं।

बरकत में रुकावट

इसी में कुछ ऐसी चीजें हैं जो कभी किसी को हाथ में नहीं देनी चाहिए। इसकी वजह से आपकी बरकत में रुकावट आ सकती है।

नमक

गलती से भी कभी नमक किसी के हाथ में नहीं देना चाहिए। ऐसा करने से आप किसी झगड़े में फंस सकते हैं।

रोटी

खाना परोसते समय रोटी हाथ में लेकर सर्व न करें। इसकी वजह से आपको धन-सम्पत्ति से जुड़ी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है।

अंजुली में पानी देना

अगर आप किसी को अंजुली में पानी पीने के लिए देते हैं तो समझ जाइए कि आपके जीवन में धन की कमी होने वाली है।

मिर्च

जब कोई व्यक्ति आपसे मिर्च मांगता है तो उसे कटोरी या प्लेट में मिर्च रखकर दें. क्योंकि हाथ में मिर्च देने से गृह क्लेश बढ़ते हैं।

रुमाल

जब कोई आपसे रुमाल मांगता है तो उसके हाथ में रुमाल ने दें, बल्कि कहीं रख दें और वहां दे उठाने के लिए बोलें।

नुकसान

हाथ से रुमाल देने से आपको धन संबधी नुकसान झेलना पड़ सकता है।

पढ़ते रहें

अध्यात्म से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़ते रहें jagran.com