ज्योतिष शास्त्र के अनुसार मनुष्य को कुछ कामों को करने की मनाही हैं क्योंकि गलती से भी किए गए ये काम आपको भारी नुकसान पहुंचा सकते हैं।
इसी में कुछ ऐसी चीजें हैं जो कभी किसी को हाथ में नहीं देनी चाहिए। इसकी वजह से आपकी बरकत में रुकावट आ सकती है।
गलती से भी कभी नमक किसी के हाथ में नहीं देना चाहिए। ऐसा करने से आप किसी झगड़े में फंस सकते हैं।
खाना परोसते समय रोटी हाथ में लेकर सर्व न करें। इसकी वजह से आपको धन-सम्पत्ति से जुड़ी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है।
अगर आप किसी को अंजुली में पानी पीने के लिए देते हैं तो समझ जाइए कि आपके जीवन में धन की कमी होने वाली है।
जब कोई व्यक्ति आपसे मिर्च मांगता है तो उसे कटोरी या प्लेट में मिर्च रखकर दें. क्योंकि हाथ में मिर्च देने से गृह क्लेश बढ़ते हैं।
जब कोई आपसे रुमाल मांगता है तो उसके हाथ में रुमाल ने दें, बल्कि कहीं रख दें और वहां दे उठाने के लिए बोलें।
हाथ से रुमाल देने से आपको धन संबधी नुकसान झेलना पड़ सकता है।
अध्यात्म से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़ते रहें jagran.com