वास्तुशास्त्र के मुताबिक अगर आपको ये चीजें गिफ्ट में मिलती हैं तो समझिए आप किसी सौभाग्यशाली इंसान से कम नहीं।
सोने, चांदी, पीतल, अष्ट धातु का हाथी तोहफे में मिलना बेहद शुभ होता है। हाथी का संबंध मां लक्ष्मी से है।
यदि धातु का हाथी तोहफे में मिले तो यह आय बढ़ने या धन लाभ होने का इशारा है।
पियोनिया के फूलों को फेंगशुई में बहुत शुभ माना गया है. यदि यह फूल तोहफे में मिलें तो आपकी किस्मत चमकने वाली है।
इसके अलावा इन फूलों की तस्वीर तोहफे में मिलना या घर में ऐसी तस्वीर का होना पैसे की आमद बढ़ाता है।
यदि आपको हाथ में धन की पोटली लिए मोटे पेट वाला मुस्कुराता हुआ लाफिंग बुद्धा कोई गिफ्ट करें तो आपके जीवन में सुख-समृद्धि आने का संकेत है।
बांस या क्रासुला का पौधा गिफ्ट में मिलना घर में पैसों की आमद बढ़ाता है। साथ ही घर के लोगों को तरक्की देता है।
तोहफे में विंड चाइम्स मिलने से न सिर्फ आपके जीवन में खुशियों का आगमन होता है बल्कि परिवार में भी अपनापन बढ़ता है।
अध्यात्म से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़ते रहें jagran.com