वास्तु शास्त्र के अनुसार घर में मौजूद हर चीज को लेकर कई नियम बताए गए हैं, जिनका पालन करके आप कई परेशानियों से बच सकते हैं।
वास्तु शास्त्र में जूते-चप्पल को लेकर कई नियम बताए गए हैं, जिनका पालन करना बेहद जरूरी है।
जूते-चप्पल को कभी भी उल्टा नहीं रखना चाहिए, ऐसा माना जाता है कि शनि का संबंध हमारे पैरों से होता है। ऐसे में पैरों से जुड़ी चीजों को ठीक से नहीं रखा जाए, तो शनि का अशुभ प्रभाव पड़ता है।
वास्तु शास्त्र के अनुसार जूते-चप्पल हमेशा पश्चिम दिशा में रखना चाहिए।
अगर आप ऐसे टूटे जूते-चप्पल घर में रखते हैं, तो उन्हें तुरंत फेंक देना चाहिए। ऐसे जूते-चप्पल घर में रखने से धन की हानि होती है।
घर में जूता-चप्पल का रैक बनवाते समय इस बात का ध्यान रखें कि इसे पूर्व, उत्तर, आग्नेय या ईशान कोण में नहीं बनाना चाहिए।
अगर घर में जूते-चप्पल की रैक दक्षिण-पश्चिम और उत्तर-पश्चिम दिशा अच्छी मानी जाती है।