हार्ट डिजीज से जुड़े इन संकेतों को भूल से भी न करें इग्नोर


By Farhan Khan23, Sep 2025 11:32 AMjagran.com

दिल से जुड़ी बीमारियां होना

आज की खराब लाइफस्टाइल और गलत खानपान के चलते अधिकतर लोग दिल से जुड़ी बीमारियों के शिकार हो रहे हैं और दिल से जुड़ी बीमारियों में सबसे आम हार्ट अटैक है। इससे व्यक्ति की जान तक जा सकती है।

हार्ट डिजीज से जुड़े संकेत

आज हम आपको हार्ट डिजीज से जुड़े कुछ ऐसे संकेतों के बारे में बताएंगे, जिन्हें आपको भूल से भी इग्नोर नहीं करना चाहिए। आइए इन संकेतों के बारे में विस्तार से जानें, ताकि आपको सही जानकारी हो सकें।

थकान होना

काम करने के बाद थकान होना नॉर्मल है, लेकिन अगर आपको बिना किसी वजह से थकान हो रही है, तो आपको इसे इग्नोर नहीं करना चाहिए। यह संकेत बता रहा है कि आपका दिल बीमार है।

उल्टी होना

कभी कभी जब हम ज्यादा खा लेते हैं और हमें वो खाना पच नहीं पाता, तो ऐसे में जी मचलने लगता है और उल्टी जैसे हालात भी बन जाते हैं। वहीं, कई बार हार्ट डिजीज में भी व्यक्ति को उल्टी आ सकती है।

सीने में जलन होना

जब हम कुछ तीखा खा लेते हैं, तो हमारे सीने में जलन होने लगती है। जानकारी के लिए बता दें, कि यह पूरा सच नहीं है। आपके सीने में जलन दिल से जुड़ी बीमारियों में भी हो सकती है। इसे इग्नोर न करें।

चक्कर आना

जब हमारी बॉडी वीक होने लगती है या बीपी लो होने लगता है, तो इंसान को चक्कर आने लगते हैं। हालांकि, जब इंसान का दिल बीमार होता है, तो इसके चलते भी व्यक्ति को चक्कर आ सकते हैं।

लगातार खांसी होना

अगर आपको लगातार खांसी हो रही है और इसके साथ ही बलगम भी आ रहा है, तो ऐसे में आपको इसे इग्नोर नहीं करनी चाहिए। यह बता रहा है कि आपका दिल बीमार हो रहा है। ऐसे में तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें।

खर्राटे लेना

जोर-जोर से खर्राटे लेना भी हार्ट डिजीज का एक संकेत हो सकता है क्योंकि इस दौरान शरीर में ऑक्सीजन की मात्रा काफी कम हो जाती है। आपको इसे हल्के में नहीं लेना चाहिए और तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें।

लेख में उल्लेखित सलाह और सुझाव सिर्फ सामान्य सूचना के उद्देश्य के लिए हैं। लाइफस्टाइल से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़ते रहें jagran.com