यूरिन और किडनी का गहरा कनेक्शन होता है। यह शरीर में मौजूद वेस्ट मटेरियल को यूरिन के जरिए बाहर निकालने का काम करती है। ऐसे में किडनी का हेल्दी होना बेहद जरूरी है।
आज हम आपको यूरिन से जुड़े कुछ ऐसे संकेतों के बारे में बताएंगे, जिन्हें आपको भूल से भी इग्नोर नहीं करना चाहिए। आइए इन संकेतों के बारे में विस्तार से जानें।
कई रिसर्च पेपर में यह बात निकलकर सामने आई है कि अगर आपके यूरिन में झाग आ रहा है, तो किडनी के डैमेज होने की ओर इशारा करता है।
यूरिन में से तेज बदबू आना बताता है कि आपको डायबिटीज जैसी गंभीर बीमारी है। ऐसे में आपको तुरंत डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए।
हेल्थ एक्सपर्ट्स के मुताबिक, जिन लोगों के यूरिन में बिना किसी वजह से जलन हो रही है, तो ऐसे में यह शरीर में बढ़ते यूरिक एसिड को बताता है।
लगातार और बार-बार यूरिन आना बताता है कि आप डिहाइड्रेशन जैसी गंभीर बीमारी से जूझ रहे हैं। ऐसे में इस संकेत को नजरअंदाज न करें।
लिवर से संबंधित परेशानी में यूरिन के साथ-साथ मल भी आने लगता है। यह यूरिन के अहम संकेतों में शामिल है। आपको इसे हल्के में नहीं लेना चाहिए।
अगर यूरिन में ब्लड आ रहा है, तो आपको ऐसे में डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए। यह किडनी में गड़बड़ी होने की तरफ इशारा करता है।
यूरिन से जुड़े इन संकेतों को आपको नजरअंदाज नहीं करना चाहिए। लाइफस्टाइल से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़ते रहें jagran.com