चेहरे पर आएगा निखार, लगाएं गुलाब जल के ये फेस मास्क


By Akshara Verma19, May 2025 01:30 PMjagran.com

गुलाब जल के फेस मास्क

गर्मियों में चेहरे की त्वचा का निखार डल होने लगता है। अगर आप भी इस समस्या से परेशान है, तो चिंता न करें। आज ही गुलाब जल से बने इन फेस मास्क का इस्तेमाल करें।

चंदन और गुलाब जल मास्क

चेहरे को हाइड्रेट और ठंडक देने के लिए आप इस फेस मास्क का इस्तेमाल कर सकते हैं। यह चेहरे के दाग धब्बों को कम करने में मदद करता है।

कैसे बनाएं फेस मास्क?

चंदन और गुलाब जल का फेस पैक बनाने के लिए आप 1 कटोरी में 2-3 चम्मच चंदन पाउडर डालें और उसमें गुलाब जल मिलाएं। फिर, इस पेस्ट को करीब 15 मिनट के लिए चेहरे पर लगाएं। उसके बाद ठंडे पानी से धो लें।

मुल्तानी मिट्टी और गुलाब जल मास्क

ऑयली स्किन को ग्लोइंग और मुलायम बनाने के लिए आप इस फेस मास्क का इस्तेमाल करें। यह चेहरे पर से ऑयल और काले धब्बों को कम करने में मदद करता है।

कैसे बनाएं फेस मास्क?

मुल्तानी मिट्टी और गुलाब जल के फेस पैक को बनाने के लिए आप 2-3 चम्मच मुल्तानी मिट्टी लें। फिर, उसमें गुलाब जल मिलाकर अच्छे से चेहरे पर लगाएं। यह आपके पोर्स को साफ करता है।

संतरे के छिलके और गुलाब जल मास्क

संतरा चेहरे के डार्क स्पॉट्स को कम करने में मदद करता है। साथ ही, गुलाब जल चेहरे को मुलायम बनाता है।

कैसे बनाएं फेस मास्क?

गर्मियों में चेहरे को चमक देने के लिए आप 2-3 चम्मच संतरे के छिलके का पाउडर लें। फिर, उसमें गुलाब जल डालें। इस पैक को करीब 15 मिनट के लिए चेहरे पर लगाकर छोड़ दें।

नींबू और गुलाब जल मास्क

नींबू चेहरे के कालेपन को कम करने में मदद करता है। साथ ही, चेहरे पर चमक लाता है। आप गर्मियों में ग्लोइंग त्वचा पाने के लिए इस फेस मास्क का इस्तेमाल जरूर करें।

कैसे बनाएं फेस मास्क?

आप 1 बड़ा चम्मच गुलाब जल लें। फिर, उसमें कुछ बूंदे नींबू की डालकर अच्छे से मिलाएं। इस पेस्ट को चेहरे पर लगाकर 20 मिनट के लिए छोड़ दें। फिर, गुनगुने पानी से साफ कर लें।

चेहरे की त्वचा को हाइड्रेट और ग्लोइंग बनाने के लिए आप गुलाब जल से बने इन फेस मास्क का इस्तेमाल कर सकती हैं। लाइफस्टाइल से जुड़ी हर अपडेट के लिए बनें रहें JAGRAN.COM के साथ। Image Credit: FreePik