कैंसर एक जानलेवा बीमारी है और कैंसर भी कई तरह का होता है। इनमें किडनी कैंसर भी शामिल है और किडनी हमारे शरीर के अहम भागों में से एक है। किडनी कैंसर को साइलेंट किलर भी कहा जाता है।
आज हम हम आपको किडनी कैंसर से जुड़े कुछ ऐसे संकेतों के बारे में बताएंगे, जिन्हें आपको इग्नोर नहीं करना चाहिए। आइए इन संकेतों के बारे में जानें, ताकि आपको सही जानकारी हो सकें।
जिन लोगों को बार बार बुखार हो रहा है, तो यह वीक इम्यूनिटी के संकेत के अलावा किडनी में कैंसर होने की तरफ भी एक इशारा कर सकता है। इस संकेत को नजरअंदाज करने से आपकी तबियत बिगड़ सकती है।
अगर आपका वजन अचानक से खुद ही कम हो रहा है, तो ऐसे में आपको इस संकेत को नजरअंदाज नहीं करना चाहिए। यह सीधा सीधा किडनी में कैंसर होने की ओर इशारा करता है। ऐसे में आपको तुरंत डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए।
यूरिन का रंग का चेंज होना बता रहा है कि आपको किडनी में कैंसर है। ऐसे में आपको इसे इग्नोर करना भारी पड़ सकता है। इसके लिए आपको तुरंत डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए।
काम करने के बाद थकान होना नॉर्मल है। अगर आप बिना किसी वजह से थकान हो रही है, तो यह नॉर्मल नहीं है। यह किडनी में कैंसर होने की ओर इशारा करता है।
भूख कम लगने के कई सारे कारण हो सकते हैं। इनमें किडनी कैंसर होना भी शामिल है। इसके लिए डॉक्टर से संपर्क करें और तुरंत इसका इलाज कराएं।
किडनी के आस-पास अगर हल्का दर्द हो रहा है, तो यह दर्द किडनी कैंसर से जुड़ा हो सकता है। इस संकेत को इग्नोर करने से आपकी तबियत बिगड़ सकती है।
लेख में उल्लेखित सलाह और सुझाव सिर्फ सामान्य सूचना के उद्देश्य के लिए हैं। लाइफस्टाइल से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़ते रहें jagran.com