डायबिटीज की समस्या होने पर शरीर कई तरह के संकेत देने लगता है। इसमें पैरों पर भी कुछ संकेत दिखाई देने लगते हैं जिन्हें वक्त रहते पहचानकर समस्या से निपटा जा सकता है।
ऐसे में आज हम आपको बताएंगे कि डायबिटीज के अलावा पैरों के पंजे और क्या-क्या संकेत देते हैं। आइए इसके बारे में विस्तार से जानते हैं।
इसमें पैरों में दर्द होता है और पैर सुन्न हो जाते हैं। इससे पाचन, यूरिनरी ट्रैक्ट, रक्त वाहिनियां और दिल की सेहत भी प्रभावित होती है।
फूट अल्सर होने पर स्किन कटने लगती है या गहरा घाव नजर आता है। यह पैरों के निचले हिस्से में नजर आता है और इससे स्किन भी निकलती हुई दिखती है।
कई मामलों में पैर काटने की नौबत तक आ जाती है। इससे बचने का तरीका है कि डायबिटीज की शुरुआत में ही ब्लड शुगर बढ़ने से रोका जाए।
इसमें तलवे पर या पंजों के बीच में स्किन जमा हो जाती है और छूने पर बेहद कठोर लगती है। हालांकि ये दिक्कत गलत फिटिंग के जूते पहनने पर भी हो सकती है।
नाखूनों में फंगल इंफेक्शन हो जाता है। इससे नाखून का रंग बदल जाना, नाखून काला पड़ना, नाखून टेढ़े-मेढ़े होने की दिक्कत भी हो सकती है।
पैरों से जुड़ी यह समस्या एथलीट्स फूट कहलाती है। इससे फंगल इंफेक्शन, खुजली, रेडनेस और स्किन का फटकर निकलना आदि हो सकता है।
लाइफस्टाइल से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़ते रहें jagran.com