अस्थमा से जुड़े ये संकेत भूल से भी न करें इग्नोर


By Farhan Khan18, May 2025 12:00 PMjagran.com

अस्थमा बीमारी

अस्थमा सांस से जुड़ी एक गंभीर बीमारी है। इसका कोई इलाज नहीं है। इसमें व्यक्ति को सांस लेने में तकलीफ होती है। आज के समय में ज्यादातर लोग अस्थमा से जूझ रहे हैं, जिसके पीछे हवा में घुलता प्रदूषण शामिल है।

अस्थमा बीमारी से जुड़े संकेत

आज हम आपको अस्थमा बीमारी से जुड़े कुछ संकेतों के बारे में बताएंगे, जिन्हें इग्नोर करना भारी पड़ सकता है। आइए इन संकेतों के बारे में विस्तार से जानें, ताकि आपको सही जानकारी हो सकें।

सूखी खांसी होना

अगर आपको रात में सूखी खांसी के साथ सीने में जकड़न महसूस हो रही है, तो आपको इस संकेत को नजरअंदाज नहीं करना चाहिए। यह अस्थमा की ओर इशारा है।

सीटी जैसी आवाज आना

कई रिसर्च पेपर में यह बात निकलकर सामने आई है कि सांस लेने के दौरान सीटी बजने जैसी आवाज आना अस्थमा होने का संकेत हो सकता है।

दिल की धड़कन तेज होना

अगर आपके दिल की धड़कन तेज हो रही है और आपको घबराहट हो रही है, तो ऐसे में तुरंत डॉक्टर के पास भागे। इस संकेत को इग्नोर करना अस्थमा को बुलाने जैसा है।

सांस फूलना

सीढ़ियों पर चढ़ते समय सांस फूलना नॉर्मल बात है, लेकिन अगर आपकी सांस बिना किसी वजह से फूल रही है, तो आपको अस्थमा हो सकता है। यह अस्थमा से जुड़े अहम संकेतों में शुमार है।

बार बार इन्फेक्शन होना

इन्फेक्शन के बारे में कहा जाता है कि यह शरीर में वायरस का काम करता है। अगर इसका समय पर उपचार न किया जाए, तो मौत तक हो सकती है। बार बार इन्फेक्शन होना अस्थमा होने की निशानी हो सकती है।

नींद ना आना

नींद ना आने के कई कारण हो सकते हैं। अस्थमा जैसी गंभीर बीमारी में भी व्यक्ति को नींद नहीं आती। इन दिनों अगर आप भी इस परेशानी से जूझ रहे हैं, तो इसे हल्के में न लें। तुरंत अपने फैमिली डॉक्टर को दिखाएं।

अस्थमा से जुड़े इन संकेतों को आपको इग्नोर नहीं करना चाहिए। लाइफस्टाइल से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़ते रहें jagran.com