फेफड़े से जुड़े इन 5 गंभीर संकेतों को न करें नजरअंदाज


By Farhan Khan10, Apr 2025 07:29 PMjagran.com

फेफड़ों का क्या काम है?

फेफड़े शरीर के अहम अंगों में से एक है। जिनका मुख्य काम हमारे शरीर को ऑक्सीजन देना और कार्बन डाइऑक्साइड बाहर निकालना है। इनमें जरा सी भी गड़बड़ी सेहत को भारी पड़ सकती है।

फेफड़ों से जुड़े संकेत न करें नजरअंदाज

शरीर को हेल्दी बनाए रखने के लिए फेफड़ों को मजबूत होने बेहद जरूरी है। आज हम आपको फेफड़ों से जुड़े कुछ गंभीर संकेतों के बारे में बताएंगे, जिन्हें भूल से भी नजरअंदाज न

चलने या दौड़ने में सांस फूलना

कई रिसर्च पेपर में यह बात निकलकर सामने आई है कि अगर किसी व्यक्ति को हल्का सा चलने या दौड़ने में ही सांस फूलने लगती है, तो यह अस्थमा का संकेत हो सकता है।

लगातार खांसी होना

अगर आपको लगातार कई दिनों से खांसी हो रही है, तो इस संकेत को आपको हल्के में नहीं लेना चाहिए। यह टीबी जैसी गंभीर बीमारी की ओर इशारा हो सकता है।

सांस लेने में खड़खड़ाहट जैसी आवाज आना

जिन लोगों को सांस लेते हुए खड़खड़ाहट या सीटी जैसी आवाज महसूस होती है। यह अनहेल्दी फेफड़ों की परेशानी के बारे में बताता है। ऐसे में तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें।

सीने में दर्द होना

जब किसी व्यक्ति को सांस लेने के दौरान सीने में दर्द होता है, तो इस स्थिति को एनजाइना कहा जाता है। यह एक बीमारी है, जो बताती है कि आपके फेफड़े बीमार है।

थकान होना

काम करने के बाद थकान होना नॉर्मल है, लेकिन अगर आपको आराम करने के बाद भी थकान हो रही है, तो यह संकेत भी बीमार फेफड़ों को दिखाता है।

वजन कम होना

बिना किसी वजह से वजन कम होना और भूख न लगना। ये दोनों ही फेफड़े से जुड़े गंभीर संकेत की कैटेगरी में आते हैं, जो फेफड़े में कैंसर को बताते हैं।

फेफड़े से जुड़े इन संकेतों को नजरअंदाज न करें। लेख में दी गई सलाह और सुझाव केवल सामान्य सूचना के उद्देश्य से हैं। लाइफस्टाइल से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़ते रहें jagran.com