हेल्थ एक्सपर्ट्स के मुताबिक, शरीर में खुजली होना आम बात है लेकिन खुजली भी कई गंभीर बीमारियों की आहट हो सकती है, जिन्हें इग्नोर नहीं करना चाहिए।
आज हम आपको बॉडी के कुछ ऐसे हिस्सों के बारे में बताएंगे, जहां खुजली होना नॉर्मल नहीं है। बल्कि ये रोगों की ओर इशारा करता है। आइए इसके बारे में जानें।
कई रिसर्च में यह बात सामने आई है कि सिर में खुजली जूं, एक्जिमा या सोरायसिस जैसी त्वचा से जुड़ी अन्य समस्याओं का संकेत हो सकती है।
अगर सिर की खुजली के साथ बाल झड़ना, लाल चकत्ते या सफेद पपड़ी दिखाई दे रही है, तो आपको तुरंत डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए।
कुछ स्किन डिजीज जैसे एक्जिमा या सोरायसिस आंखों के आस-पास खुजली हो सकती है। इस संकेत को आपको भूल से भी इग्नोर नहीं करना चाहिए।
कान के अंदर होने वाली खुजली एलर्जी, एक्जिमा या सोरायसिस जैसी बीमारियों की ओर इशारा करती है।
आपके हाथों और पैरों में खुजली एक्जिमा के अलावा एलर्जी, सोरायसिस, या कुछ प्रकार के संक्रमण के कारण हो सकती है। खुजली के साथ सूजन या फफोले हो, तो डॉक्टर से संपर्क करें।
लिवर की बीमारी, किडनी की बीमारी, थायराइड की बीमारी और कैंसर जैसी बीमारियों में आपको खुजली हो सकती है।
लेख में उल्लेखित सलाह और सुझाव सिर्फ सामान्य सूचना के उद्देश्य के लिए हैं। लाइफस्टाइल से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़ते रहें jagran.com