ननद की शादी में पहनें Kangana के ये साड़ी-लहंगे, रॉयल अंदाज में बिखेरेंगी जलवा


By Priyam Kumari09, Jan 2025 11:20 AMjagran.com

स्टाइल क्वीन Kangana Ranaut

बॉलीवुड की स्टाइल क्वीन कंगना रनौत इंडस्ट्री में अपने बेबाक अंदाज के लिए जानी जाती हैं। इन दिनों एक्ट्रेस अपनी अपकमिंग फिल्म इमरजेंसी को लेकर खूब चर्चाओं में छाई हुई हैं।

Kangana Ranaut के साड़ी-लहंगे

कंगना अपने इंडियन लुक्स से फैंस की दिल जीत लेती हैं। अगर आपकी भी ननद की शादी होने वाली है और आपका मन साड़ी या लहंगा पहनने का कर रहा है, तो आज हम आपको एक्ट्रेस के साड़ी और लहंगे के कलेक्शन दिखाने जा रहे हैं, जिनसे आप इंस्पिरेशन ले सकती हैं।

गुजराती लहंगा

अगर आप ननद की शादी में लहंगा पहनना चाहती हैं, तो एक्ट्रेस की तरह ही हैवी वर्क वाला गुजराती लहंगा पहन सकती हैं। इस लहंगे को कैरी करके आप रॉयल और क्लासी लुक देंगी।

रेशम वर्क साड़ी

कंगना लाइट पिंक कलर की रेशम वर्क साड़ी में बहुत खूबसूरत लग रही हैं। इस तरह की साड़ी के साथ आप पफ स्लीव ब्लाउज पेयर करके लुक को क्लासी बना करती हैं।

गोटा पट्टी लहंगा

शादी में आप अपने लुक को खास बनना चाहती हैं, तो एक्ट्रेस के इस लुक को कॉपी कर सकती हैं। गोटा पट्टी लहंगा के साथ वेलवेट ब्लाउज में कंगना अप्सरा से कम नहीं लग रही हैं।

सिल्क साड़ी

कंगना ने शाही लुक के लिए ऑरेंज कलर की सिल्क साड़ी को स्टाइल किया है। ऐसी साड़ी लुक को शानदार और रॉयल बनाती हैं। आप भी इस तरह की साड़ी को अपने वॉडरोब में शामिल करें।

फ्लोरल लहंगा

कंगना इस पिंक कलर के फ्लोरल लहंगे में गॉर्जियस नजर आ रही हैं। लुक को कंप्लीट करने के लिए उन्होंने मोती वर्क वाला चोकर सेट पहना है, जो लुक पर चार चांद लगा रहा है। आप भी उनके इस लुक को कॉपी करके महफिल की जान बन सकती हैं।

सीक्विन वर्क साड़ी

आप पार्टी या फंक्शन में हॉट लुक पाने के लिए कंगना की इस सीक्विन वर्क साड़ी को ट्राई कर सकती हैं। साड़ी हर मौके को खास बना देती हैं।

फैशन से जुड़ी तमाम खबरों को पढ़ते रहने के लिए जुड़े रहें jagran.com के साथ। All Images Credit: Instagram (@kanganaranaut)