Perfume Day: किसी को गिफ्ट में न दें परफ्यूम, आएगा दुर्भाग्‍य


By Amrendra Kumar Yadav17, Feb 2024 08:00 AMjagran.com

Perfume Day

वैलेंटाइन वीक के बाद एंटीवैलेंटाइन वीक होता है, यह वीक 15 फरवरी से 21 फरवरी तक होता है। एंटीवैलेंटाइन वीक का तीसरा दिन परफ्यूम डे होता है।

किसी को नहीं देनी चाहिए परफ्यूम

वैसे तो परफ्यूम डे पर कपल्स एक-दूसरे को परफ्यूम गिफ्ट कर इस दिन को सेलिब्रेट करते हैं, हालांकि धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, परफ्यूम गिफ्ट नहीं करनी चाहिए।

होती हैं कई परेशानियां

ऐसी मान्यता है कि किसी को भी परफ्यूम गिफ्ट करने से परेशानी होती है, इसलिए परफ्यूम देने से बचना चाहिए।

रिश्तों में आती है दूरी

ऐसा कहा जाता है कि परफ्यूम की खुशबू कुछ दिनों में चली जाती है, इसलिए इसे गिफ्ट में नहीं देना चाहिए क्योंकि बाद में रिश्तों में भी दूरी होने लगती है।

रिश्ते रहेंगे मजबूत

इसलिए रिश्तों में खटास से बचने के लिए और प्रेमभाव बनाए रखने के लिए किसी को भी परफ्यूम गिफ्ट नहीं करनी चाहिए।

नेगेटिविटी का होता है संचार

परफ्यूम गिफ्ट करने से नेगेटिविटी का संचार होता है, जिसका असर लाइफस्टाइल पर पड़ता है और परेशानी बढ़ती है।

आता है दुर्भाग्य

ऐसा माना जाता है कि परफ्यूम गिफ्ट करने से जीवन में दुर्भाग्य आता है, इसलिए किसी को भी परफ्यूम देने से बचना चाहिए।

आर्थिक रूप से परेशानी

परफ्यूम गिफ्ट करने से आर्थिक रूप से समस्याओं का सामना करना पड़ता है, इसलिए आर्थिक रूप से तंगी का सामना नहीं करना चाहते हैं तो परफ्यूम गिफ्ट करने से बचें।

परफ्यूम गिफ्ट करने से कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है, इसलिए किसी को भी परफ्यूम गिफ्ट नहीं करनी चाहिए, साथ ही ऐसी ही अन्य जानकारी के लिए पढ़ते रहें jagran.com