पार्टनर से चैटिंग करते समय न करें ये 4 गलतियां
By Mahak Singh
2023-03-18, 23:50 IST
jagran.com
प्यार
प्यार में अक्सर तकरार होती रहती है, आज के समय में रिश्ते तेजी से बनते और टूटते रहते हैं।
कपल्स
ऐसे में कपल्स को रिश्ते को मजबूत बनाने के लिए कई बातों का ध्यान रखना पड़ता है।
चैटिंग
आइए जानते हैं कपल्स को अपने पार्टनर से चैट करते समय कौन सी बात भूलकर भी नहीं करनी चाहिए।
सीक्रेट
पार्टनर से चैटिंग करते समय कोई भी सीक्रेट शेयर न करें।
बहस न करें
कभी भी अपने पार्टनर से मैसेज पर बहस न करें, इससे बात और बढ़ सकती है।
गुस्सा
मैसेज के जरिए पार्टनर पर अपना गुस्सा न निकालें, इससे रिश्ता टूट सकता है।
अपमान की बात
अगर किसी ने आपका अपमान किया है, तो अपने पार्टनर को यह बात न बताएं, इससे उसके मन में आपकी इज्जत हो सकती है।
ऐसी और खबरें पढ़ने के लिए जुड़े रहें Jagran.com के साथ
नोट छाप रहे हैं बिग बॉस 16 के ये कंटेस्टेंट्स, जानें लिस्ट में कहां है MC Stan
Read More