कभी उधार न मांगें ये चीजें, घट सकती है कोई अनहोनी


By Farhan Khan05, Nov 2024 03:36 PMjagran.com

उधार न मांगे ये चीजें

वास्तु शास्त्र में कुछ ऐसी चीजों के बारे में बताया गया है, जिन्हें भूलकर भी उधार मांगकर इस्तेमाल नहीं करना चाहिए। आइए इन चीजों के बारे में जानें।

घड़ी उधार न लें

किसी से भी घड़ी उधार मांगकर नहीं पहननी चाहिए। इससे जीवन में सौभाग्य की जगह दुर्भाग्य आ सकता है।

अंगूठी न पहनें

कभी भी किसी दूसरे व्यक्ति की अंगूठी मांग कर नहीं पहननी चाहिए। फिर चाहे अंगूठी किसी भी धातु या रत्न की क्यों न हो।

हो सकते हैं परेशान

वास्तु के मुताबिक, ऐसा करने से आप किसी बड़ी मुसीबत में फंस सकते हैं। बेहतर यही है कि ऐसा बिल्कुल भी न करें।

हो सकते हैं बीमार

इसके अलावा आप आर्थिक समस्या से घिर सकते हैं। आप बीमार भी हो सकते हैं। यहां तक कि गृह क्लेश जैसी स्थिति भी हो सकती है।

कपड़े उधार न लें

अगर आप दूसरों के कपड़े उधार मांगकर या आपस में शेयर करके पहनते हैं, तो इससे नकारात्मकता आती है।

फुटवियर उधार न लें

फुटवियर भी उधार लेने से बचना चाहिए क्योंकि ऐसा करने से आप जीवन भर दुखी ही रहेंगे। भूल से भी ऐसा न करें।

लेख में उल्लेखित सलाह और सुझाव सिर्फ सामान्य सूचना के उद्देश्य के लिए हैं। अध्यात्म से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़ते रहें jagran.com