दीये की जली बत्ती से करें ये अचूक उपाय, आएगी खुशहाली


By Farhan Khan12, Mar 2024 05:23 PMjagran.com

दीपक जलाना

हिंदू धर्म में पूजा के समय दीपक जलाना काफी शुभ माना जाता है। जिससे कि घर में सुख और समृद्धि का वास बना रहता है।

दीपक की जली बत्ती

कई लोग दीपक जलाने के बाद उसकी जली बत्ती को फेंक देते हैं। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार दीपक के बुझने के बाद इसकी जली बत्ती को कभी भी इधर उधर नहीं फेंकना चाहिए।

समस्याओं का सामना

अगर आप दीपक की जली बत्ती इधर उधर फेंकते हो तो ऐसा करने से कई प्रकार की समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है।

दीपक की जली बत्ती के फायदे

ऐसे में ज्योतिष शास्त्र के अनुसार जानते हैं कि इस जली बत्ती का क्या करना चाहिए और इसके क्या क्या लाभ होते हैं।

नदी में प्रवाहित कर दें

पूजा करने के बाद दीपक में जली बत्ती बच जाए तो इसे एक कपड़े में बांध कर रखते जाएं। जब यह इकट्ठा हो जाए तो इस कपड़े को बांध कर नदी में प्रवाहित कर दें।

ग्रह दोष होता है दूर

ज्योतिष शास्त्र में जली दीपक की बत्ती के इस खास उपाय से ग्रह दोष दूर करने में मदद मिलती है। इसके लिए कभी भी बची हुई जली बत्ती को कचड़े में ना फेंके।

कर्ज से छुटकारा

जली हुई बत्ती को किसी पेड़ के नीचे दबा कर रख सकते हैं। ऐसा करने से शुभ फल की प्राप्ति तो होती ही है साथ ही किसी भी प्रकार के कर्ज से भी छुटकारा मिलता है।

दुश्मन होगा शांत

यदि व्यक्ति अपने दुश्मन से किसी भी प्रकार से परेशान है तो जली बत्ती को मुट्ठी में लेकर उसका नाम लें और फिर इस बत्ती को दक्षिण दिशा की ओर फेंक दें।

घर में खुशहाली लाने के लिए ये उपाय जरूर करें। अध्यात्म से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़ते रहें jagran.com