रोमांटिक होते हैं इस तारीख को जन्मे लोग


By Amrendra Kumar Yadav12, Mar 2024 03:58 PMjagran.com

अंकशास्त्र का महत्व

अंकशास्त्र का हमारे जीवन पर बहुत प्रभाव पड़ता है, इसके माध्यम से किसी भी व्यक्ति के गुणों, उसका व्यवहार और विशेषताओं का पता लगाया जाता है।

जन्म के आधार पर तय होता है मूलांक

अंकशास्त्र में जन्म के आधार पर व्यक्ति के मूलांक का निर्धारण किया जाता है, मूलांक के माध्यम से व्यक्ति की पसंद, नापसंद, गुण, अवगुण, करियर आदि के बारे में पता लगाया जाता है।

मूलांक 1

इस मूलांक के स्वामी सूर्य देव होते हैं, जिन लोगों का जन्म 1, 10, 19 और 28 तारीख को हुआ है, उनका मूलांक 1 होता है। 1 मूलांक के लोगों के गुणों की बात करेंगे।

होते हैं बेहद रोमांटिक

अंकशास्त्र के मुताबुक, 1 मूलांक वाले लोग बेहद रोमांटिक स्वभाव वाले होते हैं। इस वजह से इनकी लव लाइफ बहुत अच्छी होती है और इस मूलांक के लोगों के पार्टनर बहुत खुश रहते हैं।

स्वाभिमानी और ईमानदार

इसके साथ ही 1 मूलांक वाले लोग बहुत स्वाभिमानी होते हैं, ये लोग अपने स्वाभिमान से कभी समझौता नहीं करते हैं तथा जीवन में आने वाली परेशानियों का डटकर सामना करते हैं। ये लोग ईमानदारी की मिसाल पेश करते हैं।

सरल और व्यवहारिक

इसके अलावा इस मूलांक के लोग बेहद सरल स्वभाव के होते हैं और व्यवहारिक भी होते हैं, ये लोग किसी को धोखा नहीं देते हैं। मिलनसार स्वभाव के चलते इनकी विशिष्ट पहचान होती है।

मान-सम्मान

इस मूलांक के लोग समाज में खूब मान-सम्मान और प्रसिद्धि पाते हैं, वहीं इनमें नेतृत्व की क्षमता भी होती है, जिससे इनकी प्रतिष्ठा और कद बढ़ता है।

उत्साही स्वभाव के चलते मिलती है सफलता

1 मूलांक वाले लोग उत्साही स्वभाव के होते हैं, जिसके चलते इनको सफलता हासिल होती है। उत्साही स्वभाव के चलते इन्हें नई चीजें सीखने में रुचि होती है।

1 मूलांक के लोगों में ये गुण पाए जाते हैं, अंकशास्त्र से जुड़ी ऐसी ही अन्य खबरों के लिए पढ़ते रहें Jagran.Com