Diwali पर ये खास संदेश भेजकर करें अपनों को विश


By Amrendra Kumar Yadav11, Nov 2023 02:00 PMjagran.com

दिवाली पर्व

दिवाली का पर्व प्यार और प्रकाश का पर्व है। इसकी शुरूआत धनतेरस के दिन से शुरू होती है और भाई दूज के दिन से इसका समापन होता है।

भेजें ये खास संदेश

दिवाली के खास अवसर पर अपने दोस्तों व परिवार के सदस्यों को ये खास संदेश भेजकर दिवाली की शुभकामनाएं दें।

दीये की रोशनी से सब अंधेरा दूर हो जाए।। दुआ है कि आप जो चाहो, वो सब खुशी मंजूर हो जाए।। दिवाली की प्रेमिल शुभकामनाएं।

पल पल सुनहरे फूल खिले,कभी न हो कांटो का सामना।। जिंदगी आपकी खुशियो से भरी रहे,दीपावली पर हमारी यही शुभकामना।।

लक्ष्मी जी विराजे आपके द्वार, सोने-चांदी से भर जाए आपका घर द्वार जीवन में आयें खुशियां अपार, शुभकामना हमारी करें स्वीकार ।।

हर दुआ हो कुबूल,न जाए कोई खाली, लक्ष्मी मां की कृपा रहे, हो शुभ सबकी दिवाली। शुभ दीपावली।

लक्ष्मी जी के आंगन में है, सबने दीपों की माला सजाई।। दिवाली के इस पावन अवसर पर आपको कोटी कोटी बधाई।।

प्रकाश पर्व दीपावली की आप सभी को प्रेमिल शुभकामनाएं, माता लक्ष्मी की कृपा आपके परिवार पर बरकरार रहे और जीवन में नई उमंगों के साथ आगे बढ़ते रहें।

ऐसी ही अन्य खबरों के लिए पढ़ते रहें jagran.com