क्रिकेट के खेल को वैसे तो जेंटलमैन गेम कहा जाता है। जिसमें खिलाड़ी पूरी ईमानदारी के साथ खेलते नजर आते हैं।
वहीं कई खिलाड़ी ऐसे भी रहे, जो मैदान में बेईमानी पर उतर आए और उनकी बेईमानी कैमरे में कैद हो गई।
साल 2007-08 के सिडनी टेस्ट मैच की बात है। यह मैच भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला गया था।
मैच के दौरान सौरव गांगुली का कैच माइकल क्लार्क ने जमीन पर छूने के बाद पकड़ा और पोंटिंग के इशारे पर अंपायर ने आउट दे दिया। फैसले के बाद पोंटिंग मुस्करा रहे थे।
एक मैच में भारत के गेंदबाज अनिल कुंबले की गेंद ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज माइकल के बल्ले का बाहरी किनारा लेती हुई स्लिप में खड़े हुए द्रविड़ के हाथों में समा गई।
जिस पर माइकल ने मैदान छोड़ने से इनकार कर दिया। बाद में अंपायर ने क्लार्क को आउट करार दे दिया।
साल 2010 में शाहिद अफरीदी टी-20 मैच के दौरान गेंद को अपने दांत से चबाते हुए पकड़े गए जिसके बाद अफरीदी ने अपने किए पर माफी मांगी।
साल 2015 में एक मैच में श्रीलंका, पाकिस्तान के खिलाफ बैटिंग कर रही थी। मैच में पाकिस्तानी खिलाड़ी अहमद शहजाद कैच में बेईमानी करते हुए पकड़े गए।
क्रिकेट से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़ते रहें jagran.com