ये भारतीय क्रिकेटर्स नहीं खेल पाए एक भी वर्ल्ड कप


By Farhan Khan10, Aug 2023 10:00 AMjagran.com

भारतीय खिलाड़ी

आज हम उन भारतीय खिलाड़ियों के बारे में बताएंगे, जो एक भी वर्ल्ड कप मैच नहीं खेल पाए।

भरत रेड्डी

साल 1979 के वर्ल्ड कप में भरत रेड्डी ऐसे पहले क्रिकेटर बने, जिनकी रिकॉर्ड बुक में विश्व कप का एक भी मैच शामिल नहीं है।

सुनील वाल्सन

साल 1983 के वर्ल्ड कप में सुनील वाल्सन को टीम में जगह नहीं मिली। जिसके बाद वे कोई भी विश्व कप मैच नहीं खेल पाए।

अमय खुरासिया

1987, 1992 और 1996 में भारतीय क्रिकेट टीम के हर सदस्य को विश्व कप में खेलने का मौका भी मिला लेकिन 1999 में अमय खुरासिया विश्व कप खेलने को नहीं मिला।

संजय बांगर

2003 के विश्व कप में संजय बांगर और पार्थिव पटेल विश्व कप से खेले बिना लौटे।

इरफान पठान

इरफान पठान और दिनेश कार्तिक वह खिलाड़ी हैं जिन्हें 2007 के वर्ल्ड कप में खेलने का अवसर नहीं मिल पाया था।

अक्षर पटेल

2015 वर्ल्ड कप में तीन खिलाड़ी- अक्षर पटेल, अंबाती रायडू और स्टुअर्ट बिन्नी टीम में चुने जाने के बाद भी खेल में शामिल नहीं हो पाए थे।

पढ़ते रहें

क्रिकेट से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़ते रहें jagran.com