पतली लड़कियों के लिए परफेक्ट साड़ी, ट्राई करें दिशा पटानी के लुक्स


By Akshara Verma25, Nov 2024 03:57 PMjagran.com

फिटनेस फ्रीक दिशा पटानी

दिशा पटानी की फिगर देखते ही सभी लड़कियो का मन मचलने लगता है। उनके खूबसूरत साड़ी के डिजाइन काफी अनोखे और अट्रैक्टिव होते हैं। एक्ट्रेस की साड़ी स्लिम गर्ल्स के लिए एकदम परफेक्ट ऑप्शन होती हैं, जिसे पहनकर वह हुस्न परी जैसी लगती हैं। अगर आप भी पतली-दुबली हैं और साड़ी पहनकर मॉडल जैसा दिखना चाहती हैं, तो दिशा पटानी के साड़ी स्टाइल ट्राई करें।

साड़ी विद शिमरी डीप नेक ब्लाउज

यह शिमरी डीप नेक ब्लाउज आपकी फि‍गर को काफी क्लासिक और रॉयल लुक देगा। इस डिजाइन के ब्लाउज को आप कॉकटेल पार्टी में पहन सकती हैं। इस ब्लाउज को सिंपल सिल्वर इयररिंग्स के साथ पहनकर लुक को रॉयल बना सकती हैं।

डिजाइनर साड़ी

दिशा की इस साड़ी को पहनकर आप पहले से ज्‍यादा पतली और लंबी लगेंगी। यह डिजाइनर साड़ी यंग गर्ल्स के लिए एकदम बेस्ट ऑप्शन है। इस साड़ी के साथ आप न्यूड मेकअप करके लुक को और हॉट बना सकती हैं। फंक्शन में सभी लोग पूछते रह जाएंगे 'आपने कहां से ली साड़ी।'

प्लेन साड़ी विद ग्लैमरस ब्लाउज

सुंदर डिजाइन वाले हैवी ब्लाउज के साथ आप ऐसी प्लेन साड़ी आराम से किसी के भी फंक्शन में कैरी कर सकती हैं। दिशा की ये एलिगेंट साड़ी यंग गर्ल्स अपने फेयरवेल पर पहनकर ग्लैमरस लुक से सकती हैं।

जरी वर्क वाली साड़ी

दिशा पटानी की यह वर्क वाली साड़ी उनके पतले फिगर को और भी रॉयल और एलिगेंट लुक दे रही हैं। यह डिजाइनर कढ़ाई और डिटेलिंग वाली साड़ी लड़कियां अपने भाई की शादी या रिसेप्शन में आराम से पहन सकती हैं।

ट्यूब ब्लाउज विद साड़ी

एक्ट्रेस की साड़ी स्टाइल काफी अलग और सबसे हटकर होती है। दिशा का यह ट्यूब ब्लाउज और शिमरी साड़ी का लुक यंग गर्ल्स को काफी अट्रैक्ट करता है। एक्ट्रेस की साड़ी पहनकर आप शादियों में एलिगेंट दिखेंगी।

ऑल-ओवर एंब्रॉयडरी साड़ी

इस डिटेल्ड कढ़ाई वाली साड़ी के स्टोन्स काफी सुंदर लुक दे रहे हैं। ये साड़ियां खासकर पतली लड़कियों के लिए बनाई जाती हैं। ऐसी साड़ी बॉडी की शेप को काफी फ्लोटिंग तरीके से हाइलाइट करती हैं। इस लुक के साथ आप स्टेटमेंट रिंग्स और नेकलेस को कैरी कर सकती हैँ।

अगर आपको साड़ी पहनना पसंद हैं और चाहती हैं कि सब आपको मुड़-मुड़ के देखे, तो दिशा पटानी की इन साड़ियों को ट्राई जरूर करें। फैशन और स्टाइल से जुड़ी तमाम जानकारियों के लिए जुड़े रहें jagran.com के साथ। Image Credit: Instagram (@dishapatani)