ज्यादा हेयर कलर करवाने से पहले जान लीजिए इसके नुकसान


By Priyam Kumari23, Aug 2025 02:30 PMjagran.com

ज्यादा हेयर कलर कराने से क्या होता है?

स्टाइलिश लुक के लिए हेयर कलर आजकल आम हो गया है। वहीं, कुछ लोग ग्रे या व्हाइट बालों को छिपाने के लिए हेयर कलर का सहारा लेते हैं।

हेयर कलर करने के नुकसान

हेयर कलर ने हमारे लाइफस्टाइल में अपनी खास जगह बना ली है, लेकिन ज्यादा हेयर कलरिंग आपकी सेहत और बालों को नुकसान पहुंचा सकती है।

बालों का झड़ना

केमिकल वाले हेयर कलर बालों की जड़ों को कमजोर करते हैं, जिससे हेयर फॉल की समस्या बढ़ती है।

स्कैल्प एलर्जी

हेयर कलर में मौजूद केमिकल्स स्कैल्प को नुकसान पहुंचा सकता है, जिससे स्कैल्प पर खुजली, जलन और एलर्जिक रिएक्शन हो सकता है।

बालों का रूखापन

बार-बार हेयर कलर करने से नेचुरल ऑयल खत्म हो जाता है और बाल ड्राई हो जाते हैं। वहीं, बाल डैमेज हो सकते हैं।

सिरदर्द और जलन

हेयर कलर में मौजूद तेज गंध और केमिकल्स की वजह से सिरदर्द और आंखों में जलन हो सकती है।

बालों का सफेद होना

लगातार हेयर डाई का इस्तेमाल करने से समय से पहले बाल सफेद होने लगते हैं। इसलिए इसका नियमित यूज करें।

गंभीर स्वास्थ्य जोखिम

लंबे समय तक बार-बार हेयर कलर करने से त्वचा और सांस की समस्या भी बढ़ सकती है। इसलिए हेयर कलर हमेशा लिमिट में और सुरक्षित प्रोडक्ट से ही करवाएं।

बालों में कलर करवाने से पहले इन नुकसान को जान लीजिए। ऐसी ही तमाम खबरों को पढ़ते रहने के लिए जुड़े रहें jagran.com के साथ। All Images Credit: Canva