खाने के बीच में पानी पीने से क्या होता है?


By Akanksha Jain18, Apr 2024 09:00 AMjagran.com

खाने के बीच में पानी

पानी पीने से कई बीमारियां दूर होती हैं लेकिन अगर आप खाने के बीच में पानी पीते हैं तो कई बीमारियां बॉडी में घर बना लेती हैं।

बॉडी को रखें हाइड्रेटेड

अगर आप अपने शरीर को फिट रखना चाहते हैं तो आपको भरपूर मात्रा में पानी का सेवन करना चाहिए और बॉडी को दिनभर हाइड्रेट रखना चाहिए।

पानी पीने के हैं कई फायदे

भरपूर मात्रा में पानी पीने से मोटापा कम होता है साथ ही साथ स्किन भी ग्लोइंग और बेदाग होती है। इसके अलावा भी पानी पीने के कई फायदे हैं। 

बढ़ सकता है मोटापा

लेकिन, अगर आप खाना खाने के बीच में पानी पीते हैं तो आपको मोटापे की समस्या हो सकती है। खाने के बीच में पानी पीने से मोटापा बढ़ता है।

बढ़ सकता है इंसुलिन का स्तर

खाने के दौरान या तुरंत बाद पानी पीने से शरीर में इंसुलिन की मात्रा बढ़ सकती है, जिससे डायबिटीज का खतरा बढ़ जाता है।

एसिड रिफ्लक्स की समस्या

खाना खाते समय पानी पीने से पेट में एसिड की मात्रा बढ़ जाता है, जिससे कई बार खट्टी डकार आने लगती हैं।

पोषक तत्वों की कमी

हमारे पाचन तंत्र का काम खाने में मौजूद पोषक तत्वों को अवशोषित करना होता है, लेकिन खाने के बीच में पानी पीने से इस प्रक्रिया में बाधा आती है।

पाचन क्रिया में बदलाव

खाने के बीच पानी पीने से खाना पचने में या तो काफी समय लगता है या फिर भोजन सही से पच नहीं पाता, जिससे पाचन क्रिया प्रभावित होती है।

अगर आप भी खाने खाते समय पानी पीते हैं तो आप ही इस आदत को हटाएं। लाइफस्टाइल से जुड़ी तमाम खबरों के लिए विजिट करिए jagran.com