पंजाबी सिंगर दिलजीत दोसांझ अपनी सिंगिंग के लिए दुनियाभर में जाने जाते हैं। वहीं, एक्टिंग के क्षेत्र में भी दिलजीत ने सबका दिल जीता है।
बीते दिनों मशहूर पंजाबी सिंगर अमर सिंह चमकीला के जीवन पर आधारित फिल्म अमर सिंह चमकीला रिलीज हुई थी, जिसमें दिलजीत ने चमकीला का रोल किया था।
दिलजीत की इस फिल्म ने ओटीटी पर धमाल मचा दिया है। फिल्म ओटीटी के सबसे चर्चित प्लेटफार्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई थी।
दिलजीत और परिणीति की यह फिल्म हिंदी में आई फिल्मों में सबसे ज्यादा पसंद की गई है।
इम्तियाज अली के निर्देशन में बनी इस फिल्म को ओटीटी पर अब तक 12.9 मिलियन व्यूज मिले हैं, जोकि सर्वाधिक है।
अमर सिंह चमकीला की तारीफ क्रिटिक्स से लेकर आम लोगों ने खूब की है। फिल्म को माउथ पब्लिसिटी से भी बहुत फायदा मिला है।
दूसरे स्थान पर वहीं, पंकज त्रिपाठी और करिश्मा कपूर स्टारर मर्डर मुबारक इस लिस्ट में दूसरे स्थान पर है। इस फिल्म को अब तक 12.2 मिलियन व्यूअरशिप मिली है।
यह फिल्म भी नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई थी। इसमें पंकज, करिश्मा के अलावा सारा अली खान, डिंपल कपाड़िया ने भी रोल किया है।
अमर सिंह चमकीला फिल्म ओटीटी पर सबसे ज्यादा देखी जाने वाली फिल्म बन गई है। एंटरटेनमेंट से जुड़ी ऐसी ही अन्य खबरों के लिए पढ़ते रहें Jagran.Com