फेस्टिव सीजन में जचेंगी 'टीवी की जोधा' की इंडो-वेस्टर्न ड्रेसेज


By Shradha Upadhyay24, Jul 2024 02:21 PMjagran.com

टीवी की जोधा परिधि शर्मा

परिधि शर्मा ने टीवी की जोधा बनकर दर्शकों के दिलों में अपनी खास जगह बनाई। इसके अलावा भी डीवा कई टीवी शोज में नजर आ चुकी हैं।

स्टाइलिश ड्रेसिंग सेंस

37 साल की अभिनेत्री का हर ड्रेसिंग सेंस बेहद स्टाइलिश होता है। डीवा अधिकतर अपने इंडियन लुक में नजर आती हैं। जो कि बेहद अट्रैक्टिव और यूनिक भी होते हैं।

परिधि शर्मा इंडो-वेस्टर्न ड्रेसेज

आज हम आपको परिधि शर्मा के इंडो-वेस्टर्न ऑउटफिट्स दिखाने जा रहे हैं। जिन्हें आप इस फेस्टिव सीजन कैरी करके अपने लुक में चार चांद लगा सकती हैं।

पर्पल श्रग ड्रेस

अभिनेत्री ने इंस्टाग्राम पर पर्पल कलर की हैवी वर्क श्रग ड्रेस में अपना लेटेस्ट लुक शेयर किया है। जिसमें वो बेहद ग्लैमरस लग रही हैं।

येलो कॉटन ड्रेस

डीवा की येलो प्रिंटेड बेल स्लीव्स लांग श्रग ड्रेस को आप किसी भी त्यौहार पर पहनकर जलवा बिखेर सकती हैं। ये काफी प्रिटी लुक देती हैं।

डार्क ग्रीन इंडो-वेस्टर्न गाउन

परिधि डार्क ग्रीन कलर के इंडो-वेस्टर्न गाउन में काफी ब्यूटीफुल लग रही हैं। हरियाली तीज पर आप इसे स्टाइल कर सकती हैं। डीवा का वन साइड श्रग काफी स्मार्ट लुक दे रहा है।

इंडो-वेस्टर्न साड़ी

आप किसी फेस्टिवल पर टीवी की जोधा की तरह शिमरी साड़ी विद कट स्लीव्स श्रग लुक को ट्राई कर सकती हैं। ये आपको ग्लैमरस लुक देती है।

एंटरटेनमेंट से जुडे हर अपडेट के लिए बने रहें www.jagran.com के साथ