Digangana के ग्लैमरस एथनिक लुक्स करें ट्राई, महफिल में लगेंगी खूबसूरत


By Akshara Verma24, Feb 2025 03:09 PMjagran.com

Digangana के ग्लैमरस एथनिक लुक्स

शादियों और त्योहारों में लड़कियां खूबसूरत दिखने के लिए कई तरह के आउटफिट्स की तलाश करती हैं। आज हम आपके लिए Digangana Suryavanshi के ग्लैमरस एथनिक लुक्स लेकर आए हैं, जिन्हें आप ट्राई कर सकती हैं।

व्हाइट फ्लोरल लहंगा

अगर आप शादी में लाइट लहंगा पहनने की सोच रही हैं, तो एक्ट्रेस का यह डिसेंट और अट्रैक्टिव लुक देने वाला लहंगा आपके लिए बेस्ट ऑप्शन है। साथ ही, आप न्यूड मेकअप और बोल्ड लिपस्टिक के साथ कैरी कर सकती हैं।

शरारा सूट

एक्ट्रेस ने लाइट एंब्रॉयडरी प्लाजो सूट को खुले बालों के साथ स्टाइल किया है। पार्टी में ग्लैमरस लुक लेने के लिए आप एक्ट्रेस के सूट को टाइट बन हेयर स्टाइल के साथ पहन सकती हैं।

डिजाइनर व्हाइट साड़ी

यंग गर्ल्स पार्टी में गॉर्जियस लुक लेने के लिए ऑक्सीडाइज्ड ज्वेलरी के साथ एक्ट्रेस की साड़ी को स्टाइल कर सकती हैं। शिमरी आई मेकअप आपके लुक में चार चांद लगा देगा।

येलो साड़ी

Digangana इस येलो शिमरी साड़ी में शानदार लग रही हैं। साथ ही, उन्होंने साड़ी के साथ गोल्ड ज्वेलरी कैरी करी है। आप रॉयल लुक के लिए एक्ट्रेस के स्टाइल को कॉपी करके शादी में अपना जलवा बिखेर सकती हैं।

ट्रेंडिंग फ्लोरल डिजाइनर साड़ी

एक्ट्रेस इस ब्लैक कलर की साड़ी में खूबसूरत लग रही हैं। यंग गर्ल्स डिजाइनर साड़ी के साथ मेसी बन हेयर स्टाइल और डार्क न्यूड मेकअप करके रिश्तेदारों के होश उड़ा सकती हैं।

स्टाइलिश सूट

मेहंदी फंक्शन के लिए यह सूट एकदम परफेक्ट ऑप्शन है। आप इसे पहनकर ग्लैमरस लुक ले सकती हैं। सर्दियों की शादी में आप सूट के साथ गर्म शॉल कैरी कर सकती हैं।

आप Digangana के इन खूबसूरत एथनिक आउटफिट्स को ट्राई कर सकती हैं। फैशन से जुड़ी हर अपडेट के लिए देखते रहें JAGRAN.COM के साथ। Image Credit: Instagram (@diganganasuryavanshi)