बच्चों को बचपन से सिखाएं सेविंग की आदत, फिजूलखर्ची पर लगेगी लगाम


By Amrendra Kumar Yadav15, Aug 2024 09:26 AMjagran.com

बचपन से पड़ती है आदत

ऐसा कहा जाता है कि बच्चों में बचपन से ही आदतें जन्म लेती हैं। जैसी आदतें बच्चें बचपन से सीखते हैं, वही आदतें जीवनभर रहती हैं।

ख्वाहिशें पूरी करने की आदत

अक्सर यह देखा जाता है कि पेरेंट्स बच्चों की हर ख्वाहिश पूरी करते हैं। यह आदत बच्चों को अधिक खर्च के लिए प्रेरित करती है। इसीलिए जब बच्चों को पॉकेट मनी दी जाती है तो बच्चे उन्हें खर्च कर देते हैं।

सेविंग की आदत

ऐसे में बच्चों को बचपन से ही कुछ आदतें डेवलप की जानी चाहिए। सेविंग की आदत बच्चों में बचपन से ही डेवलप करनी चाहिए, जिससे कि भविष्य में वे बचत की आदत डेवलप कर सकें।

गुल्लक में सेविंग करने की आदत डालें

बच्चों में सेविंग की आदत डेवलप करने के लिए शुरू से ही उन्हें गुल्लक दें और पैसे सेव करने की आदत डालें। ऐसा करने से वे बचपन से ही सेविंग के बारे में जानते हैं।

सेविंग क्यों है जरूरी?

बच्चों को शुरू से ही इस बात को बताना चाहिए कि सेविंग क्यों जरूरी है? इससे बच्चे सेविंग के बारे में जान सकेंगे और शुरू से ही बचत की आदत डेवलप कर सकेंगे।

जरूरी और गैर जरूरी चीजों के बारे में बताएं

पेरेंट्स को चाहिए कि बच्चों को बचपन से ही जरूरी और गैर जरूरी चीजों के बारे में बताना चाहिए। जरूरत और जिद के बीच फर्क बचपन से ही समझाना चाहिए।

पैसे कमाने के बारे में बताएं

बच्चों को बचपन से ही पैसे कमाने के बारे में बताना चाहिए। बच्चों के लिए यह जानना बेहद जरूरी है कि पैसे कैसे कमाए जाते हैं?

सेविंग इंटरेस्ट की जानकारी दें

बच्चों को सेविंग इंटरेस्ट के बारे में भी बताना चाहिए। इससे बच्चे सेविंग के बारे में सोचेंगे और सेविंग किए हुए पैसों को कहीं इनवेस्ट करने की बात करेंगे।

बच्चों में बचपन से ही ये आदतें डेवलप करनी चाहिए। ऐसी ही अन्य खबरों के लिए पढ़ते रहें Jagran.Com