Maha Shivratri 2025: Shweta के खूबसूरत सूट्स पहनकर दिखेंगी संस्कारी


By Akshara Verma20, Feb 2025 04:30 PMjagran.com

महा शिवरात्रि के लिए Shweta के सूट्स

क्या आप महा शिवरात्रि पर पहनने के लिए क्लासी सूट्स की तलाश कर रहीं हैं? तो यह स्टोरी आपके लिए परफेक्ट है। आज हम एक्ट्रेस Shweta Tiwari के सिंपल और स्टाइलिश सूट लेकर आएं हैं, जिन्हें पहनकर संस्कारी लुक कैरी कर सकती हैं।

हैवी एंब्रॉयडरी सूट

त्योहारों में आप एक्ट्रेस के इस लॉन्ग हैवी एंब्रॉयडरी वाले सूट को रॉयल ज्वेलरी और टाइट बन हेयर स्टाइल के साथ स्टाइल कर सकती हैं। यह आपको गॉर्जियस के साथ साथ महारानी जैसा लुक देगा।

प्लाजो सूट

एक्ट्रेस येलो प्लाजो सूट में बेहद खूबसूरत लग रही हैं। आप लुक को कंप्लीट करने के लिए सूट के साथ पार्टीशन हेयर स्टाइल को बनाकर हेयर एक्सेसरीज को स्टाइल करें।

आलिया कट सूट

यंग गर्ल्स महा शिवरात्रि पर एक्ट्रेस के इस प्रिंटेड अनारकली सूट को पहनकर रॉयल लुक कैरी कर सकती है। साथ ही, न्यूड मेकअप सूट पर बेहद खूबसूरत लगेगा।

फ्लोरल सूट

अगर आप महा शिवरात्रि पर खूबसूरत लगना चाहती हैं, तो एक्ट्रेस का यह फ्लोरल सूट आपके लिए एकदम बेस्ट ऑप्शन है। साथ ही, मेसी बन हेयर स्टाइल लुक में चार चांद लगा देगा।

डिसेंट लुक

एक्ट्रेस का यह डिसेंट सूट लुक महा शिवरात्रि के लिए बेस्ट हैं। कॉलेज- ऑफिस गर्ल्स इस डिजाइनर सूट को महा शिवरात्रि पर पहनकर रॉयल और क्लासी लुक ले सकती हैं।

राउंड नेक सूट

Shweta इस सिंपल लाइट एंब्रॉयडरी सूट में खूबसूरत लग रही हैं। आप कॉलेज के फंक्शन में एक्ट्रेस के सूट को कैरी कर सकती हैं।

फैशन से जुड़ी हर अपडेट के लिए देखते रहें JAGRAN.COM के साथ। Image Credit: Instagram (@shweta.tiwari)