सर्दी में लड़कियां ज्यादातर टर्टल नेक वाली ड्रेसेज और टॉप पहनती हैं, लेकिन उन्हें ड्रेस के संग इयररिंग्स कैरी करने में बहुत दिक्कत आती है। तो आज हम आपको कुछ स्टाइलिश इयररिंग्स के ऑप्शन दिखा रहे हैं, जिन्हें आप ट्राई कर सकती हैं।
Shweta Tiwari ने अपनी बॉडीकॉन ड्रेस को हूप इयररिंग्स के साथ स्टाइल किया हैं। आप नॉर्मल टर्टल नेक के साथ भी इन्हें ट्राई कर सकती हैं।
अंकिता ने स्टाइलिश लुक के लिए ड्रेस पर सिल्वर कलर के लॉन्ग ड्रॉप इयररिंग्स कैरी किए हुए है। आप ब्लैक आउटफिट के साथ ग्लैमरस लुक के लिए इन इयररिंग्स को स्टाइल कर सकती हैं।
यह इयररिंग्स देखने में बेहद खूबसूरत और स्टनिंग लुक दे रहे है। आप इन्हें किसी भी फॉर्मल ड्रेस के साथ कैरी कर सकती हैं।
एक्ट्रेस के इन गोल्डन इयररिंग्स को आप ब्लैक टर्टल ड्रेस के साथ स्टाइल करके अपने लुक में चार चांद लगा सकती हैं। यह बेहद क्लासी लुक दे रहे है।
बोट जैसी शेप के इन इयरिंग्स में एक्ट्रेस का आउटफिट बेहद अट्रैक्टिव लग रहा हैं। यह भूमि के लुक को क्लासी वाइब दे रहा है। आप पार्टीज और डेट पर इन इयररिंग्स को कैरी कर सकती हैं।
यह क्लस्टर इयररिंग्स शॉर्ट ड्रेसेज पर बेहद शानदार लगते है। आप इन्हें नॉर्मल हैंगआउट पर भी कैरी कर सकती हैं।
यह स्टड इयररिंग्स साड़ी और ड्रेसेज दोनों पर बेहद क्लासी लुक देते है। इयररिंग्स आपके लुक में चार चांद लगाते हैं। आप एक्ट्रेस के लुक को कॉपी कर सकती हैं।
टर्टल नेक ड्रेसेज में आप अपने लुक को ग्लैमरस दिखने के लिए एक्ट्रेस के इयररिंग्स को कॉपी कर सकती हैं। फैशन और स्टाइल से जुड़ी तमाम जानकारियों के लिए जुड़े रहे jagran.com के साथ। Image Credit: Instagram (@aamnasharifofficial)