साड़ी एक ऐसा परिधान है, जिसे महिलाएं हर मौके पर पहनना पसंद करती हैं। ऐसे में बनारसी साड़ी काफी खूबसूरत और रॉयल लुक देती हैं।
साड़ी लुक तभी कंप्लीट होता है, जब सही ब्लाउज डिजाइन हो। अगर आप बनारसी साड़ी के लिए ब्लाउज डिजाइन की तलाश में हैं, तो इन ब्यूटीफुल पैटर्न से आइडिया ले सकती हैं।
बनारसी साड़ी लुक को रॉयल और क्लासी बनाने के लिए फुल स्लीव ब्लाउज जरूर ट्राई करें। यह बनारसी साड़ी पर खूब जचती हैं।
यंग गर्ल्स साड़ी के साथ वी नेक ब्लाउज पहनना बहुत पसंद करती हैं। इस तरह के डिजाइन साड़ी लुक में चार-चांद लगा देगी।
अगर आप साड़ी में पेट छुपाना चाहती हैं, तो माधुरी जैसे कोर्सेट ब्लााउज से आइडिया लें। यह काफी आरामदायक और स्टाइलिश लुक देती हैं।
बनारसी साड़ी के लिए ब्लाउज सर्च कर रही हैं, तो इस तरह के हॉल्टर नेक ब्लाउज को चुनें। यह आपको गॉर्जियस दिखने में मदद करेंगे।
शादी-फंक्शन के लिए बनारसी साड़ी सेलेक्ट की है, तो इसके साथ स्वीटहार्ट ब्लाउज कैरी करके लुक में चार-चांद लगाएं।
अगर आप ब्लाउज के बैक लुक को स्टाइलिश और बनवाने का सोच रही हैं, तो एक्ट्रेस के इस बो डिजाइन वाले ब्लाउज को ऑप्शन में रख सकती हैं।
इन ब्लाउज डिजाइन को बनारसी साड़ी के साथ जरूर ट्राई करें। फैशन से जुड़ी तमाम खबरों को पढ़ते रहने के लिए जुड़े रहें jagran.com के साथ। All Images Credit: Instagram