साड़ी+सूट में ग्लैमरस दिखने के लिए पहनें Alisha के आउटफिट्स


By Akshara Verma25, Aug 2025 10:00 AMjagran.com

स्टाइलिश एक्ट्रेस Alisha Parveen

फेमस फिल्म एक्ट्रेस Alisha Parveen अपनी एक्टिंग से ज्यादा फैशन सेंस के लिए पसंद करी जाती हैं। आज हम एक्ट्रेस के खूबसूरत सूट और साड़ी दिखाएंगे, जिन्हें यंग गर्ल्स किसी वेडिंग फंक्शन में पहनकर खूबसूरत और स्टाइलिश लग सकती हैं।

प्रिंटेड साड़ी

यंग गर्ल्स खूबसूरत और रॉयल लुक कैरी करने के लिए एक्ट्रेस की इस साड़ी को मेसी बन हेयर स्टाइल के साथ पहन सकती हैं। साथ ही, यह साड़ी आपको महारानी लुक लेने में सहायता करेगा।

जरी-वर्क सूट

बड़े त्योहार और फंक्शन पर गॉर्जियस लुक लेने के आप एक्ट्रेस के इस लुक को कर्ली हेयर या टाइट बन हेयर स्टाइल के साथ पहन सकती हैं।

ब्लू सूट

एक्ट्रेस इस ब्लू सूट में बेहद अट्रैक्टिव और खूबसूरत लग रही हैं। ब्लू कलर काफी शानदार लगता है। बोल्ड मेकअप के साथ यंग गर्ल्स इस सूट को स्टाइल कर सकती हैं।

शिमरी साड़ी

एक्ट्रेस ने कर्ली हेयर स्टाइल के साथ इस पिंक शिमरी कलर की सिंपल साड़ी को स्टाइल किया है। घर की पूजा या फंक्शन में न्यूड मेकअप के साथ एक्ट्रेस की साड़ी को पहन सकती हैं।

प्रिंटेड फ्लोरल सूट

ग्रीन कलर काफी अच्छा माना जाता है। महिलाओं के साथ यंग गर्ल्स इस ग्रीन प्रिंटेड फ्लोरल सूट को कॉपी कर सकती हैं।

हैवी एंब्रॉयडरी सूट

एक्ट्रेस ने लाइट वेवी हेयर स्टाइल के साथ इस हैवी एंब्रॉयडरी सूट को स्टाइल किया है. जो देखने में बेहद खूबसूरत लग रहा है। यंग गर्ल्स इस सूट को न्यूड मेकअप के साथ पहन सकती हैं।

पार्टी-फंक्शन में रॉयल और स्टाइलिश लुक लेने के लिए आप एक्ट्रेस के इन एथनिक लुक्स को ट्राई करें। फैशन हर अपडेट के लिए बनें रहें JAGRAN.COM के साथ। Image Credit: Instagram (@mealishaparveen)