इन लोगों के लिए हानिकारक है घी, भूलकर भी न करें सेवन


By Harshita Saxena26, Apr 2023 07:34 PMjagran.com

भारतीय खाने का अहम हिस्सा है घी

देसी घी हमारे खानपान का एक अहम हिस्सा है,जिसे खाने से कई सारे फायदे मिलते हैं

गुणों से भरपूर घी

औषधीय गुणों से भरपूर घी में विटामिन ए, सी, डी, के जैसे कई पोषक तत्व और मिनरल्स पाए जाते हैं

नुकसान भी पहुंचा सकता है घी

लेकिन क्या आप जानते हैं कि सेहत के लिए गुणकारी घी हमारे लिए हानिकारक भी हो सकता है

जानें घी के नुकसान

घी कुछ लोगों के लिए नुकसानदेह हो सकता है, तो चलिए जानते हैं-

पाचन संबंधी समस्या

पाचन या पेट से जुड़ी समस्याओं में घी खाने से आपकी समस्या और भी ज्यादा बढ़ सकती है

लिवर सिरोसिस

अगर आप लिवर सिरोसिस की समस्या से परेशान हैं, तो भी आपको घी खाने से परहेज करें

मौसमी बुखार में हानिकारक घी

​मौसमी बुखार होने पर भूलकर भी घी का सेवन न करें

हेपेटाइटिस

हेपेटाइटिस होने पर अगर आप घी खाते हैं, तो इससे आपकी हालत और भी ज्यादा खराब हो सकती है

कोलेस्ट्रॉल

अगर आप हाई कोलेस्ट्रॉल से परेशान हैं, तो घी का सेवन न करें