दिल्ली विधानसभा की 70 सीटों पर 05 फरवरी 2025 को मतदान हुआ था। आइए जानते हैं कि दिल्ली चुनाव बीजेपी के जीतने पर सीएम कौन होगा?
आज दिल्ली विधानसभा की 70 सीटों की मतगणना जारी है। इस चुनाव में 699 प्रत्याशी मैदान में थे। वहीं, चुनाव की मतगणना के बीच प्रत्याशियों की हार-जीत की खबरें आने लगी हैं।
दिल्ली विधानसभा के लिए एक करोड़ 56 लाख 14 हजार मतदाताओं ने वोटिंग की थी। वहीं, भाजपा, आम आदमी पार्टी व कांग्रेस के प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं।
दिल्ली विधानसभा चुनाव नतीजों के रुझान की मानें तो बीजेपी की सरकार बन सकती है। लोगों में मन में है कि बीजेपी की सरकार बनने के बाद सीएम कौन हो सकता है?
दिल्ली में सीएम पद के लिए बीजेपी की तरफ से विजेंद्र गुप्ता, प्रवेश वर्मा, रेखा गुप्ता, दुष्यंत गौतम, वीरेंद्र सचदेवा, मनोज तिवारी और आशीष सूद के नामों की चर्चा है।
दिल्ली बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में दिल्ली में डबल इंजन की सरकार बनेगी। उन्होंने कहा कि हम फाइनल नतीजे का इंतजार कर रहे हैं।
दिल्ली विधानसभा की 70 सीटों पर मतगणना जारी है। रुझानों में बीजेपी को पूर्ण बहुमत मिलता दिखाई दे रहा है। बीजेपी 47 और आम आदमी पार्टी 23 सीट पर आगे है।
दिल्ली की नई दिल्ली विधानसभा सीट पर अरविंद केजरीवाल को हार सामना करना पड़ा है। इस सीट से बीजेपी के प्रवेश वर्मा ने जीत हासिल की है।
दिल्ली की कालकाजी सीट से आतिशी ने को जीत मिली है। वहीं, बीजेपी के रमेश बिधूड़ी को हार का सामना करना पड़ा है।
चुनाव के रिजल्ट के बारे में जानने समेत राजनीति से जुड़ी तमाम जानकारियों के लिए जुड़े रहें jagran.com के साथ