Delhi Election Result: बीजेपी के जीतने पर अगला सीएम कौन होगा?


By Ashish Mishra08, Feb 2025 03:08 PMjagran.com

Delhi Election 2025

दिल्ली विधानसभा की 70 सीटों पर 05 फरवरी 2025 को मतदान हुआ था। आइए जानते हैं कि दिल्ली चुनाव बीजेपी के जीतने पर सीएम कौन होगा?

Delhi Election Result

आज दिल्ली विधानसभा की 70 सीटों की मतगणना जारी है। इस चुनाव में 699 प्रत्याशी मैदान में थे। वहीं, चुनाव की मतगणना के बीच प्रत्याशियों की हार-जीत की खबरें आने लगी हैं।

मतदाताओं की संख्या

दिल्ली विधानसभा के लिए एक करोड़ 56 लाख 14 हजार मतदाताओं ने वोटिंग की थी। वहीं, भाजपा, आम आदमी पार्टी व कांग्रेस के प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं।

बीजेपी की जीत के आसार

दिल्ली विधानसभा चुनाव नतीजों के रुझान की मानें तो बीजेपी की सरकार बन सकती है। लोगों में मन में है कि बीजेपी की सरकार बनने के बाद सीएम कौन हो सकता है?

सीएम पद के लिए इन नामों की चर्चा

दिल्ली में सीएम पद के लिए बीजेपी की तरफ से विजेंद्र गुप्ता, प्रवेश वर्मा, रेखा गुप्ता, दुष्यंत गौतम, वीरेंद्र सचदेवा, मनोज तिवारी और आशीष सूद के नामों की चर्चा है।

दिल्ली में डबल इंजन की सरकार

दिल्ली बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में दिल्ली में डबल इंजन की सरकार बनेगी। उन्होंने कहा कि हम फाइनल नतीजे का इंतजार कर रहे हैं।

रुझानों में बीजेपी को पूर्ण बहुमत

दिल्ली विधानसभा की 70 सीटों पर मतगणना जारी है। रुझानों में बीजेपी को पूर्ण बहुमत मिलता दिखाई दे रहा है। बीजेपी 47 और आम आदमी पार्टी 23 सीट पर आगे है।

नई दिल्ली सीट से केजरीवाल की हार

दिल्ली की नई दिल्ली विधानसभा सीट पर अरविंद केजरीवाल को हार सामना करना पड़ा है। इस सीट से बीजेपी के प्रवेश वर्मा ने जीत हासिल की है।

कालकाजी सीट से आतिशी की जीत

दिल्ली की कालकाजी सीट से आतिशी ने को जीत मिली है। वहीं, बीजेपी के रमेश बिधूड़ी को हार का सामना करना पड़ा है।

पढ़ते रहें

चुनाव के रिजल्ट के बारे में जानने समेत राजनीति से जुड़ी तमाम जानकारियों के लिए जुड़े रहें jagran.com के साथ