नोएडा में शुरू हुआ यूपी का पहला एंटी स्मॉग टावर, अब हवा साफ होने की उम्मीद


By Abhishek Pandey05, Nov 2022 04:08 PMjagran.com

वायु प्रदूषण

राष्ट्रीय राजधानी नई दिल्ली के साथ-साथ आसपास के कई इलाकों का वायु गुणवत्ता सूचकांक 550 से ऊपर जा चुका है।

सांस लेने में दिक्कत

लोगों का यहां की जहरीली हवा से सांस लेना मुश्किल हो गया है। आंखों में जलन, सांस लेने में दिक्कत समेत कई समस्यायों का सामना करना पड़ रहा है।

एंटी स्मॉग टावर

इसी के मद्देनजर दिल्ली से सटे नोएडा में एंटी स्मॉग टावर शुरू किया गया है।

हवा की गुणवत्ता में सुधार

इसके शुरू होने से एनसीआर में हवा की गुणवत्ता में सुधार होने की उम्मीद जताई जा रही है। अभी तक यह एंटी स्मॉग टावर तकनीकी खराबी के कारण बंद था।

यूपी का पहला एंटी स्मॉग टावर

एक साल पहले 3 करोड़ की लागत से बना यूपी का यह पहला एंटी स्मॉग टावर नोएडा सेक्टर-16 स्थित फिल्म सिटी के पास लगाया गया है।

Image Source: Dainik Jagran/Saurabh Kumar Roy