क्या होता है Air Purifier और कैसे करता है काम?


By Abhishek Pandey05, Nov 2022 01:34 PMjagran.com

वायु प्रदूषण

सर्दी की शुरूआत के साथ ही दिल्ली समेत कई राज्यों में वायु प्रदूषण की समस्या सामने आने लगती है।

वायु गुणवत्ता सूचकांक

राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में अधिकतम वायु गुणवत्ता सूचकांक 550 से अधिक रहा।

Air Purifier

घरों में भी लोगों को सांस लेने में दिक्कत हो रही है, इसके लिए अब लोग Air Purifier खरीद रहे हैं।

क्या होता है Air Purifier?

Air Purifier ऐसी मशीन है, जो कि घर या ऑफिस या फिर किसी अन्य बंद स्थान पर हवा को शुद्ध करने का काम करता है।

कैसे करता है काम?

Air Purifier हवा में मौजूद पर्टिकुलेट मैटर और पोलन को खत्म करके हवा को साफ करते हैं। इसमें 4 तरह के फिल्टर लगे होते हैं।

कौन सा Air Purifier खरीदें?

Air Purifier खरीदते समय सबसे पहले अपने कमरे का साइज को ध्यान में रखना चाहिए। क्योंकि बाजार में छोटे से लेकर बड़े साइज के प्यूरीफायर मौजूद हैं।

एक्टिवेटिड कार्बन लेयर

इसके अतिरिक्त ऐसे एयर प्यरीफायर का चुनाव करना चाहिए, जो कि एक्टिवेटिड कार्बन लेयर तकनीक से साथ काम करे।