दलजीत कौर की मेहंदी और संगीत में पहुंचे ये सितारे


By Akanksha Jain18, Mar 2023 12:57 PMjagran.com

दलजीत कौर

छोटे पर्दे की बड़ी स्टार दलजीत कौर एक बार फिर शादी के बंधन में बंधने जा रहीं हैं। शादी की रस्मों की फोटोज सोशल मीडिया में काफी सुर्खियां बटोर रहीं हैं।

दूसरी शादी

दलजीत कौर निखिल पटेल से शादी करने जा रहीं हैं। दोनों की ये दूसरी शादी है और निखिल के दो बच्चे भी हैं।

हल्दी और मेहंदी

सोशल मीडिया पर कपल की हल्दी और मेहंदी की फोटोज बहुत वायरल हो रहीं हैं। कपल साथ में बहुत शानदार लग रहे है।

करिश्मा तन्ना

दलजीत की इस खुशी में शामिल होने कई स्टार्स पहुंचे। करिश्मा तन्ना ने भी फंक्शन जमकर एन्जॉय किए।

तारक मेहता की अंजलि

दलजीत कौर की शादी के फंक्शन में तारक मेहता की अंजलि भाभी ने भी जमकर ठुमके लगाए। एक्ट्रेस ने येलो कलर का लहंगा कैरी किया था।

नुपुर जोशी

टीवि सीरियल्स के कई बड़े कलाकारों ने दलजीत के संगीत में ठुमके लगाए। नुपुर जोशी भी इस मौके पर स्पॉट हुई।

रिद्धि डोगरा

फेमस एक्ट्रेस रिद्धि डोगरा ने भी एक्ट्रेस की शादी के फंक्शन को जमकर एन्जॉय किये। जिसकी फोटोज उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर किये।

शनाया इरानी

एक्ट्रेस शनाया इरानी ने दलजीत के संगीत में अपने डांस से लाइम लाइट लूटी।

एंटरटेनमेंट से जुडे हर अपडेट के लिए बने रहें www.jagran.com के साथ