बालों को तेजी से बढ़ाता है करी पत्ता, ऐसे करें उपयोग


By Ashish Mishra18, Dec 2023 02:44 PMjagran.com

बालों को लंबा करना

हर कोई बालों को लंबा करने की कोशिश करता है। आइए जानते हैं कि इसके लिए करी पत्ते का उपयोग कैसे कर सकते हैं?

पोषक तत्व

करी पत्ते में विटामिन-बी, विटामिन-सी, प्रोटीन और एंटीऑक्सीडेंट गुण पाया जाता है। यह बालों को बढ़ाने में काफी मददगार होता है।

करी पत्ता और आंवला का उपयोग

आंवले में एक मुठ्ठी करी पत्ता मिलाकर पीस लें। उसके बाद पेस्ट बनाकर बालों पर लगा लें। 1 या 2 घंटे के बाद धो लेने से बालों की ग्रोथ होने लगती है।

करी पत्ते के साथ मेथी

बालों के ग्रोथ के लिए आधे कप करी पत्ते में आधा कप आंवला मिलाकर मिक्सर में पीस लें। इसमें पानी मिलाकर पेस्ट तैयार करने के बाद बालों में लगा लें। इससे बाल मजबूत होने लगेंगे।

करी पत्ते के पानी का उपयोग

एक गिलास पानी में 15-16 करी पत्ता उबालकर पानी को ठंडा करके उससे बाल को धोएं। ऐसा करने से बाल चमकदार और लंबे होने लगते हैं।

नारियल के तेल के साथ करी पत्ता

यह दोनों बालों के लिए काफी फायदेमंद होते हैं। 10-12 करी पत्ते को नारियल के तेल में पकाकर लगाना बालों के लिए लाभदायक होता है।

करी पत्ता और दही

बालों को स्कैल्प से बचाने के लिए करी पत्ते को पीसकर उसमें दही मिला लें। इस पेस्ट को बालों पर करीब आधे घंटे तक लगाएं रखें। ऐसा करने से बालों में चमक आ जाती है।

बालों के झड़ने से बचाना

करी पत्ते को सरसों के तेल में पकाकर बालों में लगाने से लाभ होता है। इससे बाल झड़ने की समस्या दूर होने लगती हैं।

पढ़ते रहें

लाइफस्टाइल और हेल्थ से जुड़ी तमाम जानकारियों के लिए जुड़े रहें jagran.com के साथ