यूरिक एसिड कम करने के लिए कौन-सा पानी पिएं?


By Farhan Khan31, May 2024 03:33 PMjagran.com

यूरिक एसिड बढ़ना

शरीर में यूरिक एसिड का स्तर बढ़ने से कई अन्य बीमारियां और दिक्कत होने लगती हैं। इनमें जोड़ों में दर्द, अकड़न और सूजन जैसी समस्याएं शामिल हैं।

खानपान का खास ख्याल

यूरिक एसिड के मरीजों को अपने खानपान का खास ख्याल रखने की जरूरत होती है। सही डाइट लेने से बढ़े यूरिक एसिड को काफी हद तक कंट्रोल में रखा जा सकता है।

जीरे का पानी

ऐसी बहुत सी चीजें है जो गठिया की बीमारी से जूझ रहे मरीजों के लिए फायदेमंद हो सकती हैं। इन्हीं में से एक जीरे का पानी है।

जीरे का पानी पीने के फायदे

ऐसे में आइए जानते हैं कि इसका सेवन करना किस तरह से लाभदायक हो सकता है। साथ ही इसे बनाने की विधि के बारे में जानें।

जीरे का इस्तेमाल

जीरे का इस्तेमाल आमतौर पर सब्जी या दाल में किया जाता है। इसमें कई तरह के पोषक तत्व होते हैं जो सेहत के लिहाज से काफी फायदेमंद हो सकते हैं।

यूरिक एसिड लेवल रखता है मेंटेन

जिंक, आयरन, कैल्शियम और फास्फोरस से भरपूर जीरा, शरीर में यूरिक एसिड लेवल को मेंटेन रखने में सहायक होता है।

पानी में दो चम्मच जीरा डालें

जीरे का पानी बनाने के लिए दो चम्मच जीरे को एक ग्लास पानी में रातभर सोक करके रख दें। सुबह इस पानी को छानकर पिएं।

होगा वेट लॉस

वजन घटाने के लिए जीरे का पानी बेहतर विकल्प हो सकता है। ये शरीर में कोलेस्ट्रॉल लेवल को कम करता है, जिससे वजन घटाने में आसानी होती है।

त्वचा बनेगी चमकदार

अगर आप नियमित रूप से जीरे का पानी पीते हैं तो इससे त्वचा चमकदार बनती है। इसमें एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण होते हैं, जो स्किन को स्वस्थ बनाए रखने में सहायक है।