करीना कपूर, कृति सैनन और तब्बू की फिल्म क्रू सिनेमाघरों में धमाल मचाने के बाद ओटीटी पर रिलीज के लिए तैयार है।
यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर शानदार बिजनेस करने में सफल रही थी, अब मेकर्स ने इसे ओटीटी पर स्ट्रीम कर दिया है।
फिल्म बीती रात 12 बजे ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम की गई है। ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि बॉक्स ऑफिस के बाद ओटीटी पर भी यह फिल्म बेहतरीन प्रदर्शन करेगी।
फैंस काफी दिनों से फिल्म की ओटीटी रिलीज को लेकर इंतजार कर रहे थे, ऐसे में उनका इंतजार खत्म हो गया है और वीकेंड पर इसका लुत्फ उठा सकते हैं।
क्रू एक बेहतरीन कॉमेडी फिल्म है, जिसमें 3 एयरहोस्टेस की कहानी को दिखाया गया है जो अपने सपनों को उड़ान देने के लिए नौकरी कर रही हैं।
फिल्म के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की बात करें तो इसका कुल कलेक्शन करीब 89.32 करोड़ का रहा, इस साल की हिट फिल्मों में इस फिल्म का भी नाम दर्ज है।
इस फिल्म में कृति, करीना, तब्बू के साथ-साथ दिलजीत दोसांझ, कुलभूषण खरबंदा, राजेश शर्मा और अन्य ने रोल किया है, वहीं इसका निर्देशन राजेश ए. कृष्णन ने किया है।
कॉमेडी फिल्मों के शौकीन हैं तो इस फिल्म को नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं, साथ ही एंटरटेनमेंट से जुड़ी ऐसी ही अन्य खबरों के लिए पढ़ते रहें jagran.com