यंग गर्ल्स Sanjana Sanghi की क्रेजिस्ट ड्रेसेज में दिखेंगी हॉट


By Akshara Verma28, Nov 2024 11:13 AMjagran.com

बॉलीवुड की क्यूटनेस क्वीन

Dil bechara मूवी से अपने करियर में काफी लंबी छलांग मारने वाली पॉपुलर एक्ट्रेस को पॉपुलर फैशन डिजाइनर के रूप में भी देखते हैं। Sanjana की ड्रेस हमेशा से ट्रेंडिंग होती हैं और उनके क्रेजी डिजाइंस यंग यूथ को इंस्पायर करते हैं। पार्टी के लिए स्टाइलिश लुक की तलाश कर रही हैं, तो संजना सांघी के स्टाइलिश लुक्स से आइडिया लें ।

डार्क पिंक वन साइड फ्लोरल ड्रेस

इस ड्रेस में संजना काफी ग्लैमरस लुक दे रही हैं। उन्होंने इसे लॉग कोट के साथ पेयर किया है। आप इस लुक की लाइट कर्ल्स के साथ कैरी कर सकती हैं।

शाइनिंग एंड स्टाइलिश

लुक टाइट बन के साथ आप भी ऐसी शाइनिंग ड्रेस को आराम से रात की किसी पार्टी में पहन सकती हैं।

एलिगेंट लुक विद कोट

इस ड्रेस को आप फंक्शंस से लेकर अपने ऑफिस इवेंट में आराम से पहन सकती हैं।

डिजाइनर सिल्ट साड़ी लुक

एक्ट्रेस की इस आउटफिट लुक पर आप स्टाइलिश हेयर स्टाइल बना के पार्टी में आराम से जा सकती हैं।

बॉसी लुक विद फ्लोरल पैंट्स एंड बेल्ट

यह ब्लैक आउटफिट देखें में ही काफी क्लासी लुक दे रहा है। संजना के लेदर बूट्स और बेल्ट उनके आउटफिट को और ज्यादा हाईलाइट कर रहे है।

सिंपल बट ट्रेंडी लुक

आज कल काफी लड़कियां नॉर्मल हैंगआउट के लिए ऐसे सिंपल आउटफिट्स को पहनना काफी पसंद करती हैं। आप इस ड्रेस को ऑक्सीडाइज्ड ज्वेलरी के साथ पहन कर स्मार्ट लग सकती हैं।

आपको अगर अपने आउटफिट्स में फैशन का तड़का लगाना है और चाहती है कि लोग आपको दूर से ही नोटिस करें, तो ट्राई करें संजना संघी के craziest आउटफिट्स को। फैशन से जुड़ी हर अपडेट के लिए बने रहें JAGRAN.COM के साथ। Image Credit: Instagram (@sanjanasanghi)