लुक को बनाएं शानदार, ट्राई करें Kareena के एलिगेंट इयररिंग्स


By Akshara Verma27, Nov 2024 06:36 PMjagran.com

इयररिंग्स में बेबो का जलवा

लड़कियों को छोटे इयररिंग्स से लेकर बड़े झुमके पहनना काफी पसंद होता है। बी टाउन की स्टाइलिश क्वीन करीना कपूर खान के स्टेटमेंट इयररिंग्स ने लड़कियों को काफी इंस्पायर किया हैं। अगर आप भी अपने लुक को ग्लो अप देना चाहती हैं, तो बेबो एलिगेंट इयररिंग जरूर ट्राई करें।

चांदबाली इयररिंग्स

यह इयररिंग्स काफी ट्रेडिशनल डिजाइन के साथ बने होते हैं, जो फेस्टिवल्स और खास मौकों पर काफी सुंदर लगते हैं। अगर आप किसी वेडिंग फंक्शन पर जा रही हैं, तो ये इयररिंग्स आपकी एथनिक ड्रेस को काफी हाइलाइट करेंगे। इसके साथ ही, आप इन्हें अपनी हैवी साड़ी या सूट के साथ भी ट्राई कर सकती हैं।

टियर ड्रॉप इयररिंग्स

आप इन इयररिंग्स को किसी वाइट सूट या साड़ी के साथ पहन सकती हैं। इससे आपका लुक काफी एलिगेंट दिखेगा और आपको सहेलियां पार्टी में सबसे ज्यादा नोटिस करेंगी।

स्टेटमेंट इयररिंग्स

करीना के ये इयररिंग्स देखने में काफी प्यारे और खूबसूरत है। अगर आप कभी सिंपल स्टाइल वाली ड्रेस या सूट कैरी कर रही हैं, तो ये स्टेटमेंट इयररिंग्स काफी अच्छा ऑप्शन है।

टैसल्स इयररिंग्स

करीना की ब्लैक साड़ी पर यह tassel इयररिंग काफी रॉयल लुक दे रहा हैं। आप इस इयररिंग को अपनी किसी डार्क कलर की बॉडीकॉन ड्रेस पर स्टाइल कर सकती हैं।

अट्रैक्टिव इयररिंग्स

एक्ट्रेस का यह डायमंड की तरह शाइनी इयररिंग आपके हर आउटफिट में चार चांद लगा देगा।

डेंगल्ड इयररिंग

यह देखने में काफी सिंपल होते हैं, लेकिन इसका लुक काफी निखर कर आता है। यह आपके चेहरे को काफी खूबसूरत लुक देता है।

सिल्वर झुमके

अभिनेत्री का यह लुक काफी क्लासी हैं। आप इन इयररिंग्स को किसी सूट पर पहन कर स्टाइल कर सकती हैं।

अगर आप भी Kareena Kapoor Khan की तरह आउटफिट को इयररिंग्स की वजह से नोटिस करना चाहती हैं, तो ट्राई करें ये इयररिंग्स। फैशन से जुड़ी हर अपडेट के लिए बने रहें JAGRAN.COM के साथ। Image Credit: Instagram (@kareenakapoorkhan)