जीभ हमारे शरीर का एक ऐसा अंग है, जिस पर शायद ही कभी हमारा ध्यान जाता होगा, लेकिन क्या आप जानते हैं कि आपकी जीभ स्वास्थ्य के बारे में बता सकती हैं।
शायद ही आपने कभी यह गौर किया होगा कि हमारी जीभ अलग-अलग रंगों की होती है, जिसकी कई वजह हो सकती है।
ऐसे में आज हम आपको बताएंगे कि जीभ के अलग-अलग रंग होने से सेहत हमें क्या संकेत देता है। आइए विस्तार से जानें।
यह कोई गंभीर स्थिति का संकेत नहीं होता लेकिन ऐसी जीभ धूम्रपान, अत्यधिक कॉफी या चाय का सेवन के कारण हो सकती है।
यह खून में ऑक्सीजन की कमी का संकेत हो सकता है, जो रेस्पिरेटरी या हार्ट संबंधी समस्याओं से जुड़ा हो सकता है। कुछ मामलों में, यह सायनोसिस का संकेत भी हो सकता है।
जीभ का पीला होना खराब ओरल हाइजीन, धूम्रपान या कुछ फूड आइटम्स के अत्यधिक सेवन से जुड़ा हो सकता है। कुछ मामलों में, यह लिवर या गॉल ब्लैडर की समस्याओं जैसे हेपेटाइटिस या सिरोसिस का संकेत भी दे सकता है।
यह जीभ विटामिन की कमी, विशेष रूप से बी विटामिन या कावासाकी डिजीज का संकेत भी दे सकती है, जो ब्लड वेसल्स को प्रभावित करती है।
यह ओरल हाइजीन संबंधी समस्याओं का संकेत हो सकता है। इसके अलावा यह डिहाइड्रेशन या जलन का भी संकेत दे सकता है।
लाइफस्टाइल से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़ते रहें jagran.com