चमकती, दमकती त्वचा के लिए लोग बहुत से उपाय करते हैं। महंगे-महंगे ब्यूटी प्रोडक्टस और अन्य सामान का इस्तेमाल करते हैं।
ऐसे में कॉफी के स्किन के लिए फायदे बताएंगे। कॉफी स्किन के लिए बहुत फायदेमंद होती है। इसे इस्तेमाल करने के तरीके बताएंगे।
इसे चेहरे पर लगाने के लिए 2 चम्मच कॉफी में दूध मिलाकर पेस्ट बनाएं और फिर पेस्ट बना लें। 20 मिनट तक इसे चेहरे पर लगाएं और फिर धो लें।
ऐसा करने से स्किन सॉफ्ट होती है और ग्लो करने लगती है। इसे हफ्ते में 3-4 दिन इस्तेमाल कर सकते हैं।
इसे बनाने के लिए एक चम्मच कॉफी में एक चम्मच शहद मिलाएं और फिर 20 मिनट तक लगाएं रखें। उसके बाद धुल लें।
इससे चेहरा मॉइश्चराइज होती है और एजिंग लाइंस कम होती हैं। हफ्ते में 1-2 बार इसका इस्तेमाल कर सकते हैं।
एलोवेरा में एंटीबैक्टीरियल और एंटीऑक्सीडेंट्स होते हैं। इसे बनाने के लिए एक कटोरी में एलोवेरा जेल और कॉफी पाउडर मिक्स करके लगाएं।
इस पेस्ट को चेहरे पर 10-15 मिनट लगाएं और फिर धुल लें। ऐसा करने से स्किन में निखार आएगा और दाग-धब्बों से छुटकारा मिलेगा।
लाइफस्टाइल और हेल्थ से जुड़ी ऐसी ही अन्य खबरों के लिए पढ़ते रहें JAGRAN.COM