कॉफी से स्किन टाइट कैसे करें?


By Amrendra Kumar Yadav17, Mar 2024 06:58 PMjagran.com

ग्लोइंग स्किन के लिए उपाय

ग्लोइंग स्किन पाने के लिए लोग तरह-तरह के उपाय करते हैं, इसके लिए कॉफी का भी इस्तेमाल किया जाता है। कॉफी में पाए जाने वाले तत्व स्किन के लिए फायदेमंद होते हैं।

स्किन को मिलते हैं ये फायदे

कॉफी के फेस पैक का इस्तेमाल करने से स्किन को कई लाभ मिलते हैं, इससे चेहरे के दाग-धब्बे दूर होते हैं और चेहरे पर आने वाली झुर्रियां कम होती हैं।

कैसे बनाएं फेस पैक?

कॉफी का फेस पैक बनाने के लिए पहले 2 चम्मच कॉफी लें और फिर इसमें 2 चम्मच शहद मिलाएं। इन दोनों को मिलाकर पेस्ट तैयार करें।

चेहरे पर इस्तेमाल करें

कॉफी से बने इसे फेस पैक का इस्तेमाल चेहरे पर करें और करीब 20 मिनट तक लगा रहने दें, बाद में इसे अच्छे से साफ करें।

हफ्ते में 2 बार करें इस्तेमाल

इस फेस पैक का इस्तेमाल सप्ताह में 2 बार करें, ऐसा करने से चेहरे पर ग्लो आता है। कॉफी एंटी एजिंग मानी जाती है, इसलिए इसका इस्तेमाल करने से एजिंग के लक्षण कम होते हैं और चेहरे पर उपस्थित झुर्रियां कम होती हैं।

ब्लैकहेड्स होते हैं दूर

कॉफी का इस्तेमाल करने से ब्लैकहेड्स दूर होते हैं, इसके अलावा स्किन पर उपस्थित पोर्स भी दूर होते हैं।

मॉइश्चराइजर का करें इस्तेमाल

कॉफी फेस पैक का इस्तेमाल करने के बाद मॉइश्चराइजर का इस्तेमाल जरूर करें, इससे स्किन ड्राई नहीं होती है।

कॉफी फेस पैक का इस्तेमाल करने से स्किन संबंधी कई परेशानियां दूर होती हैं, ऐसी ही अन्य खबरों के लिए पढ़ते रहें Jagran.Com