लौंग का ज्योतिष शास्त्र में अत्यधिक महत्व है। प्रत्येक धार्मिक कार्य और शुभ कार्य में लौंग का उपयोग किया जाता है।
लौंग के उपायों से घर में सुख-समृद्धि आती है और अच्छे फलों की प्राप्ति होती है। ज्योतिष शास्त्र में लौंग के बताए गए उपायों की चर्चा करेंगे।
अगर नौकरी नहीं मिलने से परेशान हैं तो परीक्षा या इंटरव्यू के समय लौंग मुंह में रख लें और भगवान का स्मरण करें।
शुक्रवार के दिन या प्रत्येक दिन माता लक्ष्मी की पूजा करते समय उनको लाल गुलाब के साथ दौ लौंग अर्पित करें, ऐसा करने से माता लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं।
अगर किए हुए कार्यों में बार-बार असफल हो रहे हैं तो शनिवार के दिन तेल के दीपक में लौंग डालकर अंधेरे कोने में रखें, ऐसा करने से घर की नकारात्मक ऊर्जा दूर होती है।
यह उपाय करने से सभी कार्य पूरे होंगे, कार्यों में विघ्न नहीं पड़ेगी। इसके साथ ही घर में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है।
कुंडली में राहु-केतु दोष है तो इससे छुटकारा पाने के लिए शिवलिंग पर लौंग अर्पित करें। लगातार 40 दिनों तक शिव जी को लौंग अर्पित करने से राहु-केतु दोष दूर होता है और सुख-समृद्धि प्राप्त होती है।
अगर बहुत दिनों से कहीं फंसा हुआ धन वापस नहीं मिल रहा है तो इस धन को प्राप्त करने के लिए अमावस्या या पूर्णिमा के दिन 11 या 21 लौंग को कपूर के साथ जलाएं और माता लक्ष्मी की आराधना करें।
धर्म और ज्योतिष से जुड़ी ऐसी ही अन्य खबरों के लिए पढ़ते रहें jagran.com