नहाते हुए हर कोई अपने शरीर को अच्छे से साफ करना पसंद करता है। लेकिन कई ऐसे हिस्से होते है, जहां हमारा हाथ नहीं जा पाता जैसे-पीठ। आज हम आपको कुछ ऐसे आसान तरीके बताने जा रहे हैं, जिनकी वजह से पीठ के मैल को आसानी से साफ किया जा सकता है।
नहाते हुए अगर आपका हाथ पीठ तक नहीं पहुंच पाता हैं, तो मैल साफ करने के लिए यह बैक स्क्रबर स्पॉन्ज आपके लिए बेस्ट ऑप्शन है। इसकी सहायता से आप पीठ को आसानी से साफ कर सकते हैं।
अच्छे से साफ करने के लिए सबसे पहले आप साबुन को पीठ पर लगाएं। इसके बाद स्पॉन्ज से धीरे-धीरे स्क्रब करें। यह पीठ की सारी गंदगी को हटाने में मदद करेगा।
पीठ के मैल को दूर करने के लिए आप इस लूफा ब्रश का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। यह मैल के साथ-साथ आपकी पीठ के डेड स्किन को दूर करता है, जिससे आपकी पीठ एकदम चमक उठेगी।
यह ब्रश काफी सॉफ्ट होता है। पीठ को साफ करने के लिए सबसे पहले साबुन को लगाएं और धीरे-धीरे हाथों से लूफा ब्रश को ऊपर और नीचे की तरफ करें। इससे पीठ की गंदगी साफ हो जाएगी और स्किन एकदम सॉफ्ट हो जाएगी।
यह ग्लव्स काफी मुलायम होते है। यह पीठ को साफ करने के लिए काफी अच्छे माने जाते है। आप इसे हाथ में पहनकर पूरी पीठ और गर्दन को अच्छे से साफ कर सकते हैं।
सबसे पहले इन्हें हाथों में पहने और साबुन लगाएं। साबुन लगाने के बाद आप ग्लव्स को अपनी पीठ और कमर पर हल्के हल्के रगड़े। ऐसा करने से आपकी पीठ का सारा मैल अच्छे से दूर हो जाएगा।
ज्यादातर लोगों को हाथों से कमर साफ करने में बेहद परेशानी होती हैं, उनके लिए यह ब्रश एकदम परफेक्ट है। इस ब्रश की सहायता से कमर जल्दी और अच्छे तरीके से साफ हो जाती हैं।
फैशन और स्टाइल से जुड़ी तमाम जानकारियों के लिए जुड़े रहे jagran.com के साथ। Image Credit: FreePik